Smartphone Prices 2025: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस बन गया है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. कंपनियां भी आए दिन नए-नए फोन्स मार्केट में लाती रहती हैं. इनकी कीमत अलग-अलग होती है. लेकिन, स्मार्टफोन तेजी से महंगे हो रहे हैं. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
Trending Photos
Smartphone: स्मार्टफोन आज के समय में एक ऐसा डिवाइस बन गया है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. कंपनियां भी आए दिन नए-नए फोन्स मार्केट में लाती रहती हैं. इनकी कीमत अलग-अलग होती है. लेकिन, स्मार्टफोन तेजी से महंगे हो रहे हैं. इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे कि बेहतर चिप्स के दाम बढ़ना, 5जी टेक्नोलॉजी का आना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल.
काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक साल 2024 में स्मार्टफोन की ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 3% बढ़ जाएगी और 2025 में 5% और बढ़ जाएगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि लोग अब अच्छे प्रोसेसर और AI क्षमताओं वाले महंगे फोन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
AI की वजह से फोन महंगे हो रहे हैं
AI खासकर जेनरेटिव AI स्मार्टफोन को महंगा बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है. क्योंकि लोग AI से चलने वाले फीचर्स को पसंद कर रहे हैं. इसलिए फोन बनाने वाली कंपनियां बेहतर CPU, NPU और GPU वाले चिप्स बनाने में ज्यादा पैसा लगा रही हैं. ये बेहतर चिप्स बनाने में ज्यादा खर्च आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि "जैसे-जैसे हम AI स्मार्टफोन के युग में प्रवेश कर रहे हैं, जेनरेटिव AI फीचर्स को जोड़ने से यह बढ़ती प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है."
यह भी पढ़ें - Apple कब लॉन्च कर सकता है अपना iPhone से भी महंगा प्रोडक्ट? क्या है कंपनी का प्लान
क्यों बढती है कीमत?
4nm और 3nm जैसे नए एडवांस्ड मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस भी कंपोनेंट्स के दाम बढ़ा रहे है. ये प्रोसेस छोटे और बेहतर चिप्स बनाने में मदद करता है, लेकिन इन पर रिसर्च और डेवलपमेंट में बहुत पैसा खर्च होता है. हार्डवेयर के अलावा सॉफ्टवेयर और AI एल्गोरिदम की बढ़ती जटिलता भी लागत बढ़ा रही है. जैसे-जैसे स्मार्टफोन ज्यादा जटिल होते जा रहे हैं, निर्माताओं को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और ऑप्टिमाइजेशन के लिए ज्यादा संसाधन आवंटित करने की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें - FBI ने कंपनियों को चेताया, हैकर्स कर रहे हैं नई तरह की साइबर चोरी, जानें कैसे
फीचर-रिच स्मार्टफोन
हालांकि बढ़ती कीमतें कंज्यूमर्स के लिए चिंता का विषय हो सकती हैं, लेकिन इनके लाभ को नकारा नहीं जा सकता. AI से चलने वाले स्मार्टफोन बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस से लेकर ज्यादा इंटेलीजेंट वर्चुअल असिस्टेंट तक कई नए इनोवेटिव फीचर्स प्रदान करते हैं. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित होती है, हम भविष्य में और भी ज्यादा शक्तिशाली और फीचर-रिच स्मार्टफोन देखने की उम्मीद कर सकते हैं.