इटली के जिस विला में दीपिका और रणवीर की शादी हो रही है यहां जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'कसीनो रायॉल' की शूटिंग हो चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे पंसदीदा जोड़ी और पावरकपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. इटली के जिस विला में दीपिका और रणवीर की शादी हो रही है यहां जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'कसीनो रायॉल' की शूटिंग हो चुकी है. खबरों की मानें तो यहां पर एक दिन की पार्टी का खर्च तकरीबन 30 हजार US डॉलर है. इस 700 साल पुराने विला में कई कमरे रूम हैं. लेकिन इस विला में रूकने का इंतजाम नहीं है यहां पर सिर्फ शादी और पार्टी कर सकते हैं.
Villa Del Balbianello, इटली
700 साल पुराना ये विला वास्तव में एक म्यूजियम है. इस वजह से यहां ठहरने के लिए कमरे नहीं हैं. यही वजह है कि दीपिका और रणवीर सहित उनके परिवार और मेहमानों को वेडिंग वेन्यू से कुछ दूर रुकना पड़ा है. 18वीं शताब्दी में बने इस विला को लेक कोमो के सबसे महंगे और बेस्ट आर्किटेक्ट के लिए जाना जाता है. ये असल में राइटर और आर्टिस्ट कार्डिनल डयूरिनी का घर था जिसे 1974 में एक बिजनेसमैन और जुनूनी ट्रैवलर ने टेक ओवर कर लिया था. बिजनेसमैन की मौत के बाद इटली के नेशनल ट्रस्ट ने इस अपने जिम्मे ले लिया. आज ये इटली की सबसे पंसदीदा और घूमने आने वाली जगह में से एक है.
Couple Trip: इस शहर में हो रही है दीपिका-रणवीर की शादी, जानें यहां घूमने का बजट
(फोटो साभार : @villa-del-balbianello)
एक दिन की शादी का खर्च
एक ट्रैवल वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक यहां पर पार्टी और शादी का खर्च इवेंट पर डिपेंड करता है लेकिन एक इटैलियन वेडिंग प्लानर कंपनी के मुताबिक यहां पर एक दिन का किराया लगभग 8000 से 10000 हजार यूरो है. इंडियन करंसी के हिसाब से लगभग 6,54,208 और 8,17,815 रुपये. इसमें शादी के खर्चे जैसे खाना, सजावट और दूसरे खर्च शामिल नहीं हैं.