यात्रियों की इस परेशानी को समझते हुए आईआरसीटीसी ने अपने फूड मेन्यू में 'व्रत का खाना' भी शामिल कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: व्रत रखने के दौरान ट्रैवल करना बड़ा मुश्किल हो जाता है. ट्रेन से सफर करने के दौरान सबसे ज्यादा मुसीबत होती है कि घर से बनाकर ले जाए या फिर इस दौरान क्या खाएं. यात्रियों की इस परेशानी को समझते हुए आईआरसीटीसी ने अपने फूड मेन्यू में 'व्रत का खाना' भी शामिल कर दिया है. रेलवे ने बुधवार से ये सुविधा शुरू कर दी है.
IRCTC e-catering ने अपने खाने के मेन्यू में बदलाव कर व्रत के दौरान खाए जाने वाले व्यंजन इसमें शामिल किए हैं. इसमें साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टु का आटा और कुछ खास सब्जियों को शामिल किय है. ये खाना कुछ विशेष स्टेशन पर उपलब्ध होगा.
Festive Food: गरबा नाइट्स से पहले बना लें डाइट प्लान, एनर्जी के साथ बॉडी रहेगी फ्रेश
ऐसे करें 'व्रत का खाना' ऑर्डर
यात्रियों को व्रत के खाने को IRCTC की वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in और फूड ऑन ट्रैक नाम के ऐप से ऑर्डर करना होगा. आप इसके लिए ऑनलाइन या खाना मिलने पर नकद भुगतान भी कर सकते हैं. रेलवे के बयान के मुताबिक व्रत का खाना नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, दौंड, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ जैसे स्टेशनों पर ऑर्डर किया जा सकेगा. इसके लिए आपको 2 घंटे पहले खाना ऑर्डर करना होगा. व्रत का खाना मंगाने के लिए आपको पीएनआर नंबर देना होगा. इसके बाद आपकी सीट पर खाना आ जाएगा.