मुंबई: मुंबई हमेशा से महिलाओं के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है. लेकिन, बीते गुरुवार को लोकल में महिला से बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खाड़ा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. ठाणे से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) जा रही लोकल ट्रेन में कुर्ला और दादर के बीच दिव्यांग बोगी में एक शख्स चढ़ा और पहले से ही लोकल में सवार महिला से बदसलूकी करने लगा. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.