दो पाकिस्तानी समूहों को आतंकी सूची में शामिल किया अमेरिका ने
Advertisement
trendingNow1292101

दो पाकिस्तानी समूहों को आतंकी सूची में शामिल किया अमेरिका ने

अमेरिका ने पाकिस्तान आधारित दो इस्लामवादी समूहों को वैश्विक आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने आज ‘तारिक गिदार समूह’ (टीजीजी) और जमात उल दावा अल कुरान (जेडीक्यू) को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया।

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान आधारित दो इस्लामवादी समूहों को वैश्विक आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने आज ‘तारिक गिदार समूह’ (टीजीजी) और जमात उल दावा अल कुरान (जेडीक्यू) को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया।

विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इन संगठनों की सभी संपत्तियों पर रोक लग जाएगी और इनके साथ कोई व्यक्ति लेनदेन नहीं कर सकेगा।

टीजीजी पाकिस्तान के डेरा आदम खेल में सक्रिय है और इसका संबंध तहरीक-ए-तालिबान से है तथा इसे कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 132 बच्चों की निर्मम हत्या के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार ठहराया गया था।

 

Trending news