बाल्टीमोर के जेल में बंद एक गैंगस्टर ने वहां ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को गर्भवती कर दिया। यूके आधारित एक मेट्रो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग लीडर ने कथित तौर पर इन महिला पुलिसकर्मियों को डायमंड रिंग और लक्जरी कारें भी तोहफे के तौर पर दिए। गौर हो कि यह गैंग लीडर जेल के अंदर से स्मलिंग रैकेट को संचालित कर रहा था।
Trending Photos
बाल्टीमोर: बाल्टीमोर के जेल में बंद एक गैंगस्टर ने वहां ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को गर्भवती कर दिया। यूके आधारित एक मेट्रो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग लीडर ने कथित तौर पर इन महिला पुलिसकर्मियों को डायमंड रिंग और लक्जरी कारें भी तोहफे के तौर पर दिए। गौर हो कि यह गैंग लीडर जेल के अंदर से स्मलिंग रैकेट को संचालित कर रहा था।
यही नहीं, इनमें से कुछ महिला पुलिसकर्मियों को अपने शरीर पर उक्त गैगस्टर से मिलता जुलता टैटू भी दिखाते हुए पाया गया। टेवोन व्हाइट नाम के इस गैंगस्टर को जेल के अंदर हर तरीके के अवैध गतिविधियों को संचालित करने के लिए भी जाना जाता है। वह मारपीट और प्रतिबंधित सामनों की स्मलिंग में भी लिप्त है।
करीब एक सप्ताह पहले, टेवोन व्हाइट उर्फ बुलडॉग ने फेडरल कोर्ट में अपने जुर्म को कबूल भी है। रिपोर्ट के अनुसार, वह जेल के अंदर रहकर अपने साथियों की मदद से मोबाइल फोन और ड्रग्स की स्मलिंग करके पैसे अर्जित करता था। कथित तौरा पर वह जेल में हर महीने 16,000 डॉलर अपने इन कारनामों से कमा रहा था।
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब जेल अधिकारियों ने जेल परिसर के अंदर चल रहे स्मलिंग रैकेट की गतिविधियों को पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, 13 महिला पुलिसकर्मी, सात कैदियों और पांच अन्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ इस रैकेट में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने व्हाइट और करीब दो दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ जेल के अंदर स्मलिंग रैकेट संचालित करने के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इस स्कैंडल की खासी चर्चा हो रही है।