VIRAL VIDEO : कभी इलेक्ट्रिक शेवर से दाढ़ी बनवाता स्टाइलिश बंदर देखा है?
Advertisement
trendingNow1328179

VIRAL VIDEO : कभी इलेक्ट्रिक शेवर से दाढ़ी बनवाता स्टाइलिश बंदर देखा है?

यूं तो आपने जानवरों के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें वे कुछ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश है. 

 कभी इलेक्ट्रिक शेवर से दाढ़ी बनवाता स्टाइलिश बंदर देखा है?

नई दिल्ली : यूं तो आपने जानवरों के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें वे कुछ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश है. 

ये बंदर इतना स्टाइलिश है कि इलेक्ट्रिक शेवर से अपनी दाढ़ी बनवाना पसंद करता है.

इंस्टाग्राम के बैड ऐस ऑफिशियल पेज पर बुधवार को ही यह वीडियो अपलोड किया गया है. करीब आधे मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा सा कितना स्टाइलिश बंदर है.

 

#bad_ass_official from @buzaidgt #best_of_bad_ass_official

A post shared by INSTAGRAMS #1 BRAND FOR BADASS (@bad_ass_official) on

ये स्टाइलिश बंदर कार्टून कैरेक्टर वाले जूते और लाल टीशर्ट-पजामा पहने है. बाथरूम के फर्श पर खड़ा यह बंदर बिल्कुल इंसानों की ही तरह कपड़े-जूते पहने हुए है.

वीडियो की शुरुआत में ही दिखाया जाता है कि इसके बाएं गाल पर इलेक्ट्रिक शेवर से दाढ़ी बनाई जा रही है और यह बिना किसी परेशानी शेविंग करवा रहा है.

बाएं गाल पर शेविंग पूरी होने के बाद यह खुद दाहिने गाल पर शेवर चलाने के लिए इशारा करता है. इसके बाद शेवर चलाने वाला व्यक्ति दाहिने गाल पर शेवर चलाता है और यह बंदर बड़े मजे से दाढ़ी बनवाता है.

Trending news