Trending Photos
काबुल: तालिबान (Taliban) के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. हजारों लोग तालिबान के डर से काबुल छोड़ कर भाग रहे हैं. काबुल हवाईअड्डे पर सैकड़ों लोग टैक्सी चलाते हुए दिखाई दिए, हवाई जहाज में चढ़ने की जद्दोजहद का वीडियो भी सामने आया. अब इस सबसे ज्यादा दर्दनाक तस्वीर सामने आई है.
तालिबान (Taliban) के डर ने एक 7 महीने की मासूम को उसके मां-बाप से अलग कर दिया. ये मासूम अपने मां-बाप से बिछड़ गई है और काबुल एयरपोर्ट पर प्लास्टिक की एक क्रेट में रोती हुई देखी गई. बच्ची के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मासूम का ये हाल झकझोर देने वाला है लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके मां-बाप का पता नहीं चल पा रहा है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का खाता बंद करने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, फ्राई कर दी ‘ट्विटर बर्ड’
अफगानिस्तान (Afghanistan) की असवाका न्यूज एजेंसी के मुताबिक बच्ची के माता-पिता कथित तौर पर पीडी-5, काबुल में रहते थे. ये एजेंसी उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स उन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं जो अफगानिस्तान में तालिबान का मुकाबला करने में असफल रहीं. लोग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं.
LIVE TV