अफगानिस्तान ने खुद के ठिकानों पर किया हवाई हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
Advertisement
trendingNow1344208

अफगानिस्तान ने खुद के ठिकानों पर किया हवाई हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत

हवाई हमला गेरेश्क जिले के ओट्रांग गांव में स्थित अफगानी ठिकानों पर हुआ

(प्रतीकात्मक फोटो)

काबुल :  अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक अफगानी हेलीकॉप्टर ने गलती से अपने ही ठिकानों को निशाना बना दिया, जिसमें 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। एक रक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमला गेरेश्क जिले के ओट्रांग गांव में स्थित अफगानी ठिकानों पर हुआ, जहां अफगान सैनिक तालिबान के खिलाफ अभियान चला रहे थे. फिलहाल इस घटना की अभी विस्तृत जानकारी आना बाकि है.

बता दें बीते माह के अंत में अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में एक तालिबानी अड्डे को निशाना बनाने के लिये अफगान वायुसेना द्वारा किये गये हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 13 नागरिकों की मौत हो गयी थी. यह हमला अशांत शिंडांड जिले में विद्रोहियों द्वारा संचालित एक जेल और कमान अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था. इस दौरान पास का एक घर भी हमले की जद में आ गया था .

Trending news