तालिबान नेता मोहम्मद अब्बास से मिले भारतीय राजदूत, कतर में हुई पहली अधिकारिक बैठक
Advertisement
trendingNow1976650

तालिबान नेता मोहम्मद अब्बास से मिले भारतीय राजदूत, कतर में हुई पहली अधिकारिक बैठक

काबुल (Kabul) कब्जे को तालिबानी अपनी दूसरी आजादी बता रहे हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan) की जनता से सेवा का वादा कर रहे हैं. वहीं भारतीय राजदूत से मुलाकात के दौरान भी सभी मुद्दों पर सहमति जताई है.

फोटो साभार: IANS

काबुल: कतर के दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान (Taliban) के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास से मुलाकात की. यह बैठक तालिबान की मांग पर तय की गई. इस दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan)  में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी पर चर्चा हुई. अफगान नागरिकों विशेषकर अल्पसंख्यकों, जो भारत की यात्रा करना चाहते हैं को लेकर भी चर्चा हुई. राजदूत मित्तल ने अफगानिस्तान की धरती का आतंकवाद के लिए इस्तेमाल किए जाने को लेकर चिंता जताई.

  1. तालिबान-भारत के बीच पहली आधिकारिक बैठक
  2. तालिबान की मांग पर करत के दोहा में हुई बैठक
  3. भारत ने तालिबान से आतंकवाद पर जताई चिंता

भारत के मुद्दों पर समर्थन का भरोसा 

बता दें, भारत और तालिना के बीच यह पहली अधिकारिक बैठक है. तालिबान ने भारत के मुद्दों पर समर्थन का भरोसा दिया है. तालिबान के प्रतिनिधि ने राजदूत को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर सकारात्मक रूप विचार किया जाएगा. दूसरी तरफ अमेरिकी सेंट्रल कमान द्वारा युद्धग्रस्त देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने के बाद तालिबानियों के बीच जश्न का माहौल है. तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जे को अपनी दूसरी आजादी बता है. साथ ही अफगानिस्तान की जनता को भरोसे में लेने की कोशिश में जुट गया है.

यह भी पढ़ें: चीनी एक्ट्रेस के खिलाफ जिनपिंग सरकार ने का एक्शन, बच्चे 'पैदा' कर छोड़ आई थी US

'हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र'

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'हमने अपनी आजादी दोबारा हासिल की है और अफगानिस्तान की जनता की हम सेवा करेंगे.' इससे पहले ट्विटर पर लिखा, 'सोमवार की आधी रात को आखिरी अमेरिकी सैनिकों को काबुल हवाई अड्डे से निकाला गया. इस तरह हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया है.'

LIVE TV

Trending news