सड़क दुर्घटना में शामिल अमेरिकी रक्षा अधिकारी को राजनयिक छूट प्राप्त है : अमेरिका
Advertisement
trendingNow1390329

सड़क दुर्घटना में शामिल अमेरिकी रक्षा अधिकारी को राजनयिक छूट प्राप्त है : अमेरिका

 बीते शनिवार को इस्लामाबाद में हॉल अमेरिकी दूतावास के वाहन लैंड क्रूजर चला रहे थे, उस वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी 

अमेरिकी अधिकारी को राजनयिक छूट प्राप्त है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने कहा कि इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास में पदस्थ एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी कर्नल जोसफ इमेनुअल हॉल को विएना संधि के तहत राजनयिक छूट प्राप्त है. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और न ही हिरासत में लिया जा सकता है. हॉल पर एक सड़क हादसे में एक पाकिस्तानी नागरिक को मारने और एक अन्य को घायल करने के आरोप हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,‘‘ इस मामले में शामिल व्यक्ति मान्यता प्राप्त राजनयिक है. ’’ बीते शनिवार को इस्लामाबाद में हॉल अमेरिकी दूतावास के वाहन लैंड क्रूजर चला रहे थे, उस वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक घायल हो गया था.

 पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है
अमेरिकी अधिकारी को राजनयिक छूट प्राप्त है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. लेकिन पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि हॉल को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाए. प्रवक्ता ने कहा,‘‘ राजनयिक संबंधों से जुड़ी विएना संधि के तहत सभी राजयनिकों की तरह ही उस व्यक्ति को भी पाकिस्तान के फौजदारी, दीवानी और प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र से छूट हासिल है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, हिरासत में नहीं लिया जा सकता या देश छोड़ने से रोका नहीं जा सकता.’’

प्रवक्ता ने सुरक्षा का हवाला देते हुए यह बताने से मना कर दिया कि राजनयिक वर्तमान में कहां पर हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास जांच में सहयोग कर रहा है और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संपर्क में है. इसी बीच वॉइस ऑफ अमेरिका ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तानी राजयनिकों के यहां आने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. विदेश विभाग ने इमेल के मार्फत इस बात की पुष्टि की है. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news