चलती कार में कैबिनेट मंत्री से फोन छीन भागा बदमाश, देखता रह गया अमला
Advertisement
trendingNow1911714

चलती कार में कैबिनेट मंत्री से फोन छीन भागा बदमाश, देखता रह गया अमला

बांग्लादेश (Bangladesh) के कैबिनेट मंत्री एम ए मन्नान से चलती कार में बदमाश मोबाइल फोन छीन कर भाग गया. मंत्री स्नैचिंग का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले इलाके में जाम में फंस गए थे.

 

फाइल फोटो.

ढाका: आम आदमी को स्नैचर अक्सर चूना लगाते रहते हैं. कभी चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) तो कभी फोन स्नैचिंग (Phone Snatching) की वारदात सामने आती रहती हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई स्नैचर तमाम लाव लश्कर लेकर चलने वाले मंत्री से भी फोन छीन ले गया. पढ़ने में ये भले अजीब लगे लेकिन पढ़ोसी देश बांग्लादेश में ऐसा ही हुआ. एक कैबिनेट मंत्री से चलती कार में बदमाश उनका फोन छीन ले गया.

कैबिनेट मिनिस्टर हुए शिकार

बांग्लादेश में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री का फोन चलती कार में एक बदमाश ने झपट लिया. बांग्लादेश के योजना मंत्री एम ए मन्नान (MA Mannan) ने बताया कि उनकी कार का शीशा खुला हुआ था और वह फोन पर कुछ देख रहे थे तभी एक बदमाश उनके हाथ से उनका फोन छीन कर भाग गया. 
कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में ये जानकारी दी.

सिक्योरिटी के हाथ न आया बदमाश

योजना मंत्री एम ए मन्नान ने कहा, 'जब तक मैं समझता कि क्या हो रहा है, उतने में बदमाश ने मेरे हाथ से फोन छीना और भाग गया. चूंकि उस समय मैं फोन देखने में लगा हुआ था, मुझे यह समझने में कुछ सेकेंड लगे कि क्या हुआ है.' मन्नान ने कहा कि गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड ने बदामश का पीछा किया लेकिन वह भाग गया.

यह भी पढ़ें: बाइक से गिराकर चाकू से गोदा फिर सिर में मारी गोली, मर्डर की वारदात CCTV में कैद

स्नैचिंग का हॉटस्पॉट है इलाका

ढाका पुलिस ने कहा कि वह बदमाश को पकड़ने और फोन को बरामद करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. घटना रविवार को तब हुई जब मंत्री अपने ऑफिस से घर जाने के लिए रवाना हुए थे और बिजॉय सरणी इलाके में ट्रैफिक में फंस गए थे जिसे झपटमारी का हॉटस्पॉट माना जाता है.

LIVE TV

Trending news