नेपाल में यूएस-बांग्ला एयरलाइन का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश, 50 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1379786

नेपाल में यूएस-बांग्ला एयरलाइन का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश, 50 लोगों की मौत

बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है. विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई और यह एयरपोर्ट के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

काठमांडू के एक पत्रकार ने ट्विटर पर फोटो के साथ जानकारी साझा की है.

नई दिल्ली: बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है. यूएस- बांग्ला एअरलाइन का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि नेपाल प्लेन क्रैश में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. मौके पर  यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. घायलों को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में प्लेन पूरी तरह चकनाचूर हो गया है. 

  1. बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है
  2. काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ विमान
  3. विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे

लैंडिंग के वक्त हुआ क्रैश  
काठमांडो पोस्ट ने टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई और यह एयरपोर्ट के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फुटबाल मैदान में दुर्घटना वाली जगह काले धुएं का गुबार उठते देखा गया. नेपाल के लोकल मीडिया के मुताबिक, प्लेन S2-AGU, बॉम्बार्डियर डैश 8 Q400 है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

धुआं उठता देखा गया
सरकारी अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. फुटबाल मैदान में दुर्घटना वाली जगह काले धुएं का गुबार उठते देखा गया.

विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर यह एयरपोर्ट पर उतरा.

Trending news