बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है. विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई और यह एयरपोर्ट के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है. यूएस- बांग्ला एअरलाइन का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि नेपाल प्लेन क्रैश में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. मौके पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. घायलों को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में प्लेन पूरी तरह चकनाचूर हो गया है.
लैंडिंग के वक्त हुआ क्रैश
काठमांडो पोस्ट ने टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई और यह एयरपोर्ट के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फुटबाल मैदान में दुर्घटना वाली जगह काले धुएं का गुबार उठते देखा गया. नेपाल के लोकल मीडिया के मुताबिक, प्लेन S2-AGU, बॉम्बार्डियर डैश 8 Q400 है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
JUST IN: Nepal plane crash kills at least 50 - army spokesman pic.twitter.com/UO1crRBcH6
— Reuters India (@ReutersIndia) March 12, 2018
धुआं उठता देखा गया
सरकारी अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. फुटबाल मैदान में दुर्घटना वाली जगह काले धुएं का गुबार उठते देखा गया.
#WATCH: Latest visuals from Tribhuvan International Airport, Nepal. Police official says at least 38 killed, 23 injured in #Kathmandu plane crash; 10 people still unaccounted for. pic.twitter.com/eLhuR8A7cz
— ANI (@ANI) March 12, 2018
विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर यह एयरपोर्ट पर उतरा.