बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने कहा, 'हत्यारे' परवेज मुशर्रफ न्याय का सामना करो
Advertisement
trendingNow1342853

बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने कहा, 'हत्यारे' परवेज मुशर्रफ न्याय का सामना करो

मुशर्रफ ने बुधवार गुरुवार (21 सितंबर) को आरोप लगाया था कि जरदारी अपनी पत्नी बेनजीर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.

दो बार प्रधानमंत्री रही बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को एक चुनाव रैली में हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने शुक्रवार (22 सितंबर) को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को ‘हत्यारा’ और ‘कायर’ बताया. दरअसल, पूर्व तानाशाह ने बेनजीर की हत्या के लिए आसिफ अली जरदारी को जिम्मेदार ठहराया था. मुशर्रफ ने बुधवार गुरुवार (21 सितंबर) को आरोप लगाया था कि जरदारी अपनी पत्नी बेनजीर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा हुआ. बेनजीर की छोटी बेटी असीफा भुट्टो जरदारी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें मीडिया हाउसों ने स्तब्ध कर दिया है, जो इस भगोड़े हत्यारे पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पीड़ित पर आरोप लगाया जा रहा. #लानत है मुशर्रफ.’’

बेनजीर की बड़ी बेटी बख्तावर ने सिलसिलेवार ट्वीट में मुशर्रफ की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुशर्रफ को टॉक शो छोड़ना चाहिए और पाकिस्तान की अदालत में आना चाहिए. कायर#मुशर्रफ को गिरफ्तार करो# पीड़ित पर आरोप लगा रहा है.’’

उन्होंने कहा कि और वह एक कायर की तरह भाग गए. मुशर्रफ गोल्फ कोर्स में काफी व्यस्त हैं. कृपया पाकिस्तान आइए और असली अदालतों का सामना कीजिए.

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता खुर्शीद शाह ने कहा कि यदि जरदारी और तहरीक ए तालिबान प्रमुख बैतुल्ला महसूद के बीच करीबी संबंध था तो इस बात का खुलासा मुशर्रफ ने पहले क्यों नहीं किया. गौरतलब है कि दो बार प्रधानमंत्री रही बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को एक चुनाव रैली में हत्या कर दी गई थी.

Trending news