संयुक्‍त राष्‍ट्र: जब इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की
Advertisement

संयुक्‍त राष्‍ट्र: जब इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई में पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने.

बेंजामिन नेतन्‍याहू ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित किया.

संयुक्त राष्ट्र: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस वर्ष देश में सैकड़ों विश्व नेताओं की मेजबानी की लेकिन उनका मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा ''सही मायनों में ऐतिहासिक'' थी. नेतन्याहू ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में यह बात कही.

  1. पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक बताया
  2. मोदी इजरायल जाने वाले पहले भारतीय पीएम
  3. डोनाल्‍ड ट्रंप की भी तारीफ की

पीएम मोदी के संबंध में नेतन्याहू ने कहा कि वे इजरायल, भारत और पूरी मानवता के लिए अंतहीन संभावनाओं की कल्पना करते हैं. नेतन्याहू ने कहा, ''मैं पिछले साल यहां इस मंच पर खड़ा था और मैंने इजरायल को लेकर दुनियाभर में आए इस गहरे बदलाव के बारे में बात की थी. अब देखिए एक साल में क्या हुआ है, कितनी बार हुआ है. सैकड़ों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और अन्य नेता इजरायल आए, इनमें से कई पहली बार आए.'' 

उन्होंने कहा, ''इन यात्राओं में से दो सच में ऐतिहासिक थीं. मई में राष्ट्रपति ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा में इजरायल को शामिल किया. राष्ट्रपति ट्रंप पश्चिमी दीवार पर खड़े हुए जहां यहूदी लोग या यहूदी लोगों के मंदिर करीब 1,000 वर्ष से हैं.'' नेतन्याहू ने कहा कि जब राष्ट्रपति ने उन प्राचीन पत्थरों को छुआ तो उन्होंने हमेशा के लिए हमारे दिलों को छू लिया.

पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई में पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. उन्होंने विश्व नेताओं से भारतीय प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात भी साझा की.

नेतन्याहू ने कहा, ''आपने शायद तस्वीरें देखी होंगी. हम पोदेरा में बीच पर थे. हमने समुद्र के पानी से नमक अलग करने के पोर्टेबल यंत्र से लैस जीप की सवारी की जिसकी इजरायली उद्यमियों ने खोज की. हमने भूमध्य सागर में उतरने से पहले अपने जूते निकाले और समुद्र का पानी पिया जिसे कुछ मिनट पहले ही शुद्ध किया गया.'' उन्होंने कहा कि पिछले साल इजरायल ने कई विश्व नेताओं की मेजबानी की और छह अलग-अलग महाद्वीपों की यात्रा की थी.

(इनपुट: भाषा)

Trending news