दिल टूटने की वजह से 'दुनिया के सबसे प्यारे कुत्ते' की मौत, फेसबुक पर हैं 1.6 करोड़ Followers
Advertisement
trendingNow1491252

दिल टूटने की वजह से 'दुनिया के सबसे प्यारे कुत्ते' की मौत, फेसबुक पर हैं 1.6 करोड़ Followers

पॉमेरियन ‘बू’ और उसके साथी ‘बडी’ के मालिकों द्वारा दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करने के बाद दोनों कुत्तों के फेसबुक पर काफी फालोवर बन गए थे.

बू के मालिकों ने कहा कि बू की मौत शनिवार सुबह नींद में हो गई. (फोटो- Boo/ Facebook)

सान फ्रांसिस्को:  विश्व के ‘सबसे प्यारे कुत्ते’ बू की मौत हो गई है. वह पिछले वर्ष अपने साथी की मौत के बाद से अस्वस्थ रहता था. यह दावा कुत्ते के मालिकों ने किया है. पॉमेरियन ‘बू’ और उसके साथी ‘बडी’ के मालिकों द्वारा दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करने के बाद दोनों कुत्तों के फेसबुक पर काफी फालोवर बन गए थे.

fallback
(फोटो- Boo/ Facebook)

बू और बडी 11 वर्षों तक एकसाथ रहे. सीएनएन की खबर के अनुसार बू की मौत होने की पुष्टि उसके अमेरिकी मालिकों ने उसके 1.6 करोड़ फेसबुक फालोवर से शनिवार को एक पोस्ट में की. बू 12 वर्ष का था.

fallback
(फोटो- Boo/ Facebook)

बू के मालिकों ने लिखा, ‘‘बडी की मौत के तुरंत बाद बू को हृदय संबंधी परेशानी शुरू हो गई थीं. हमारा मानना है कि बडी की मौत के बाद बू का ‘दिल टूट’ गया.’’ बू के मालिकों ने कहा कि बू की मौत शनिवार सुबह नींद में हो गई. 

Trending news