ब्रिटेन ने ‘गांधी पीस वॉक’ के साथ मनाया महात्मा का जन्मदिन
Advertisement
trendingNow1271907

ब्रिटेन ने ‘गांधी पीस वॉक’ के साथ मनाया महात्मा का जन्मदिन

भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोगों और ब्रिटेन के वरिष्ठ नेताओं ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 146वीं जयंती पर उन्हें याद किया।

लंदन : भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोगों और ब्रिटेन के वरिष्ठ नेताओं ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 146वीं जयंती पर उन्हें याद किया।

तवीस्टॉक चौक पर स्थित भारत के राष्ट्रपिता की प्रतिमा के पास आयोजित होने वाले वार्षिक गांधी जयंती समारोह के बाद इस बार लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर में बनी उनकी नवीनतम प्रतिमा तक दो मील लंबे ‘गांधी पीस वॉक’ का आयोजन किया गया। तवीस्टॉक चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करने और ‘भजन’ के कार्यक्रम के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रंजन मथाई ने ‘वॉक’ को रवाना किया।

मथाई के साथ कामडेन के डिप्टी मेयर, काउंसिलर लाजारो पियेत्राग्नोली, भारतीय मूल के सांसद विरेन्द्र शर्मा, इंडिया लीग के अध्यक्ष सी. बी. पटेल सहित ब्रिटिश भारतीय समुदाय के वरिष्ठ सदस्य भी वहां मौजूद थे। इस वर्ष के कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ भी पहुंचे और शांति वॉक में शामिल होने से पहले बापू को पुष्पांजलि अर्पित की।

Trending news