बुल्गारिया की इरीना बोकोवा संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व की दौड़ में शामिल
Advertisement

बुल्गारिया की इरीना बोकोवा संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व की दौड़ में शामिल

 बुल्गारिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए यूनेस्को की प्रमुख इरीना बोकोवा को नामित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने कल जारी एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद के लिए इरीना जॉर्जीवा बोकोवा को नामित करते हुए पत्र भेज दिया है।’ मंत्रालय ने कहा, ‘उनकी पृष्ठभूमि और अनुभव को देखते हुए, श्रीमति बोकोवा संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के आगामी अभियान में शीर्ष उम्मीदवारों में से एक हो सकती हैं।’

सोफिया: बुल्गारिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए यूनेस्को की प्रमुख इरीना बोकोवा को नामित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने कल जारी एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद के लिए इरीना जॉर्जीवा बोकोवा को नामित करते हुए पत्र भेज दिया है।’ मंत्रालय ने कहा, ‘उनकी पृष्ठभूमि और अनुभव को देखते हुए, श्रीमति बोकोवा संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के आगामी अभियान में शीर्ष उम्मीदवारों में से एक हो सकती हैं।’

फ्रांस और मोनाको में बुल्गारिया की राजदूत रह चुकीं बोकोवा ने पूरे विश्वास के साथ एक निजी टीवी चैनल नोवा से कहा, ‘मैं जानती हूं कि मैं संयुक्तराष्ट्र के मतदान में जीतूंगी।’ संयुक्त राष्ट्र के अगले प्रमुख को एक जनवरी 2017 से बान की-मून की जगह कार्यभार संभालना है। बान पांच साल के कार्यकाल वाले इस पद पर दो बार रह चुके हैं।

बुल्गारिया की बोकोवा (63) संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक संस्था यूनेस्को की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला बनीं। वर्ष 2009 में जब उन्हें चुना गया था, तब वह पूर्व सोवियत ब्लॉक से चुनी गईं पहली नेता थीं। इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या संयुक्त राष्ट्र को वर्ष 1946 में स्थापना के बाद अपनी पहली महिला नेता मिलेगी? बोकोवा धाराप्रवाह अंग्रेजी, फ्रांसीसी, रूसी और स्पेनी बोलती हैं। बोकोवा विवाहिता हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।

Trending news