'भारत के लिए कड़ी चुनौती है, चीन का पाकिस्तान को समर्थन'
Advertisement
trendingNow1403755

'भारत के लिए कड़ी चुनौती है, चीन का पाकिस्तान को समर्थन'

भारत अमेरिका सहयोग के परिपेक्ष्य में पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे आशा की किरण नजर नहीं आती. पाकिस्तान जिस ओर बढ़ रहा है उससे मुझे चिंता है.'

'भारत के लिए कड़ी चुनौती है, चीन का पाकिस्तान को समर्थन'

न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि पाकिस्तान को चीन का जबरदस्त समर्थन तथा निवेश भारत के लिए बड़ी चुनौती है और वास्तव में ‘‘पाकिस्तान का मुद्दा चीन के मुद्दे का ही हिस्सा है.’’ प्रमुख थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स’ में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया के लिए सीनियर फेलो एलीसा आयर्स ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर ‘‘लगातार मतभेद’’ देख कर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा.

  1. अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा, पाकिस्तान का मुद्दा चीन के मुद्दे का ही हिस्सा है.
  2. थिंकटैंक ने कहा कि पाकिस्तान को चीन का जबरदस्त समर्थन है.
  3. थिंकटैंक ने माना कि चीन-पाक का साथ भारत के लिए गंभीर चुनौती है.

भारत-अमेरिका एजेंडे के तहत चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को चीन का जबरदस्त समर्थन और वहां निवेश को देखते हुए पाकिस्तान का मुद्दा चीन के मुद्दे का ही एक हिस्सा है. यह वास्तव में एक वृहद क्षेत्रीय तंत्र का हिस्सा है और यह भारत के लिए चुनौती पेश करता है.’’

एलीसा ‘‘इंडियाज रोल ऑन वर्ल्ड स्टेज’’ के चौथे न्यू इंडिया लेक्चर को संबोधित कर रही थीं. भारत अमेरिका सहयोग के परिपेक्ष्य में पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा की किरण नजर नहीं आती. पाकिस्तान जिस ओर बढ़ रहा है उससे मुझे चिंता है. हम सबने देखा है कि पाकिस्तान के साथ क्या हो रहा है.’’

शी जिनपिंग ने PAK को दी हाफिज सईद को दूसरे देश भेजने की सलाह, चीन ने खबर को बताया गलत

वहीं दूसरी ओर चीन ने गुरुवार (24 मई) को मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को पश्चिम एशिया के किसी देश भेजने का सुझाव दिया है. सईद के आतंकवादी समूहों से संबंध होने की खबरों के मद्देनजर बन रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच चीन ने पाकिस्तान को जमात-उद-दावा के सरगना सईद को पश्चिम एशिया के किसी अन्य देश भेजने का सुझाव दिया. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के एक करीबी ने कहा कि चीन में पिछले माह आयोजित हुए ‘बाओ फोरम’ के दौरान शी जिनपिंग ने शाहिद खाकान अब्बासी को यह सुझाव दिया.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार (24 मई) को कहा कि शी द्वारा अब्बासी को जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को पश्चिम एशिया के किसी अन्य देश भेजने का सुझाव देने की खबर ‘‘चौंकाने वाली और निराधार है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बस यही कह सकते हैं कि यह चौंकाने वाली और निराधार है.’’ आतंकवादी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता के लिए सईद पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर को इनाम है.

Trending news