Trending Photos
बीजिंग : इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले चीनी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन के लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्क वाइबो पर माइक्रोब्लॉग अकाउंट खोले जाने की पहल की तारीफ की है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ‘चीनियों ने भारतीय प्रधानमंत्री के वाइबो अकाउंट की तारीफ की’ शीर्षक वाले एक लेख में जानकारी दी कि इस अकाउंट से 42,170 फॉलोवर्स पहले ही जुड़ चुके हैं। ट्विटर और फेसबुक की तरह की सोशल नेटवर्क साइट वाइबो पर प्रधानमंत्री मोदी ने पांच मई को अपना अकाउंट बनाया था। उन्होंने इस मंच से अपनी तीन दिवसीय चीन यात्रा की घोषणा की। उनकी चीन यात्रा 14 मई से 16 मई तक चलनी है।
इस सेवा का इस्तेमाल 50 करोड़ से भी ज्यादा चीनी लोग करते हैं। इनमें से अधिकतर प्रयोगकर्ता इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन के जरिए करते हैं। शिन्हुआ ने वाइबो के प्रयोगकर्ता ‘बोहाई’ की एक पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें उसने लिखा है, प्रधानमंत्री जी, आपका चीन में स्वागत है। आशा करते हैं कि आपकी चीन यात्रा बेहद सफल रहे और चीनी एवं भारतीय जनता के बीच की दोस्ती बनी रहे।