फरवरी में पाकिस्तान की यात्रा पर आ सकते हैं चीनी राष्ट्रपति
Advertisement
trendingNow1242389

फरवरी में पाकिस्तान की यात्रा पर आ सकते हैं चीनी राष्ट्रपति

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आर्थिक और सामरिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से फरवरी में पाकिस्तान दौरे पर आ सकते हैं।

इस्लामाबाद : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आर्थिक और सामरिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से फरवरी में पाकिस्तान दौरे पर आ सकते हैं।

सरकारी अधिकारियों ने आज बताया कि विपक्ष के नेता इमरान खान के प्रदर्शन के कारण चीनी राष्ट्रपति ने सितंबर में इस्लामाबाद की यात्रा टाल दी थी जिसके बाद यात्रा के समय में परिवर्तन हुआ। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कमेटी फार कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उपमंत्री चेन फेंगशियांग के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने शी की आगामी यात्रा के बारे में सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों को यात्रा के फरवरी में होने की उम्मीद है। शरीफ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पाकिस्तान चीनी नेता के स्वागत को लेकर बहुत उत्सुक है। ऐसी उम्मीद है कि दोनों देश कई लाख डॉलर राशि वाले पाक-चीन आर्थिक गलियारा परियोजना पर काम शुरू करेंगे। परियोजना का लक्ष्य कुछ सर्वाधिक दुर्गम क्षेत्रों को सड़क निर्माण और रेल नेटवर्क से जोड़ना है।

 

Trending news