Trending Photos
मोकोआ (कोलंबिया): दक्षिणवर्ती कोलंबिया में भूस्खलन में घरों के बह जाने से कम से कम 234 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल एवं लापता हैं.
पेरू और इक्वाडोर में कई लोगों की जान गई
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोग हाल में दक्षिण अमेरिका के प्रशांत की ओर आई बाढ़ के पीड़ित हैं. इससे पेरू और इक्वाडोर में भी कई लोगों की जान गई है.
मोकोआ शहर में घर, पुल, वाहन पानी में बहे
सेना की आरे से पेश की गई इलाके की तस्वीरों में दक्षिणवर्ती कोलंबिया के मोकोआ शहर में घर, पुल, वाहन और पेड़ों के बह जाने के बाद लकड़ी एवं मिट्टी के मलबे के ढेर दिख रहे हैं. भूस्खलन 40,000 की आबादी वाले एमेजन बेसिन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार (31 मार्च) को देर रात आया था.
कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मनुएल सांतोस ने लिया जायजा
कोलंबिया के रेड क्रॉस प्रमुख सीजर यूरूएना ने एएफपी को बताया, ‘ताजा मिली रिपोर्ट के अनुसार 234 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 202 घायल हैं, 220 लापता और 17 इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.’ कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मनुएल सांतोस ने शनिवार को मोकोआ को दौरा कर घने वन क्षेत्र में चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया.