न्यूयॉर्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गयी.
Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रक से कुचलकर आठ व्यक्तियों की हत्या कर देने वाले उज्बेक प्रवासी सैफुल्लो सेईपोव के लिए गुरुवार (2 नवंबर) को मृत्युदंड की मांग की. ट्रंप बुधवार (1 नवंबर) के इस हमले की निंदा करने में मुखर हैं. बुधवार (1 नवंबर) को न्यूयॉर्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गयी थी और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गये थे. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क हमले का आतंकवादी खुश था क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है. उसने आठ लोगों को मार डाला और 12 अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया.’’
...There is also something appropriate about keeping him in the home of the horrible crime he committed. Should move fast. DEATH PENALTY!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 2, 2017
बुधवार (1 नवंबर) को ट्रंप ने फेसबुक पर लिखा था कि न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था और उसने अस्पताल में अपने कमरे आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है. उन्होंने लोगों के हताहत होने पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा था कि यह दूसरा हमला है जिसे रुग्ण मानसिकता वाले व्यक्ति ने अंजाम दिया है.
NYC terrorist was happy as he asked to hang ISIS flag in his hospital room. He killed 8 people, badly injured 12. SHOULD GET DEATH PENALTY!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 2, 2017
उन्होंने ‘गुण-दोष पर’ आधारित कड़े आव्रजन उपायों का आह्वान किया और विविधता वीजा कार्यक्रम हटाने का निश्चय किया. उन्होंने कहा कि जिस ‘डायवर्सिटी वीजा लॉटरी प्रोग्राम’ के माध्यम से आतंकवादी हमारे देश में आते हैं उसे बंद करना चाहिए ..... मैं गुण-दोष आधारित व्यवस्था चाहता हूं.’’ सेईपोव पर गुरुवार (2 नवंबर) को अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवाद के आरोप लगाये. अभियोजकों के अनुसार, उसने अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाने के लिए हमला करने का फैसला किया था.
एफबीआई और न्यूयॉर्क पुलिस मिलकर इस आतंकवादी हमले की जांच कर रही है जो 9/11 के न्यूयार्क हमले के बाद दूसरा इतना बड़ा घातक हमला है. बुधवार को आतंकवादी हमले के कुछ घंटे बाद ट्रंप ने गृह विभाग को ‘कड़ी जांच’ करने को कहा था. उन्होंने संदिग्ध को क्यूबा के गुआंतनामो बे हिरासत केंद्र में भेजे जाने के विचार का भी समर्थन किया.
(इनपुट एजेंसी से भी)