ट्रंप ने अमेरिका को कट्टर इस्लामिक आतंकवादियों से दूर रखने के लिए लगाया था प्रतिबंध
Trending Photos
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया विवादित यात्रा प्रतिबंध रविवार को खत्म हो रहा है. इस बात को लेकर हालांकि स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के दरवाजे मुस्लिम बहुल छह राष्ट्रों के यात्रियों के लिये फिर से खुलेंगे या नहीं. नीति के आधार पर अमेरिकी दूतावास या प्रतिनिधियों को काम, पढ़ाई, घूमने या प्रवास करने के लिये अमेरिका आने की योजना बना रहे सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों को वीजा देना शुरू करना चाहिये.
कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन मुसलमानों को यहां आने से रोकने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने पर अडिग है और वह 90 दिन का प्रतिबंध और बढ़ा सकता है या कम से कम तब तक के लिये इसे बढ़ाया जा सकता है जब तक अगले महीने सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला न सुना दे.
ट्रंप ने अमेरिका को कट्टर इस्लामिक आतंकवादियों से दूर रखने के नए कदमों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश करने पर ‘सघन जांच' और अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था.