तलाक लेने जा रहे हैं डोनाल्‍ड ट्रंप के बेटे और बहू, कोर्ट में दायर की अर्जी
Advertisement
trendingNow1380817

तलाक लेने जा रहे हैं डोनाल्‍ड ट्रंप के बेटे और बहू, कोर्ट में दायर की अर्जी

न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि वेनेसा ने ट्रंप जूनियर से निर्विरोध तलाक की मांग की है. 

वेनेसा ट्रंप और ट्रंप जूनियर ने कहा, '12 साल तक चले रिश्ते के बाद हमने साथ मिलकर अलग होने का फैसला किया है.' (फोटो ANI)

न्यूयॉर्क: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी वेनेसा ट्रंप ने तलाक की अर्जी दी है. वेनेसा ट्रंप और ट्रंप जूनियर ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा, '12 साल तक चले रिश्ते के बाद हमने साथ मिलकर अलग होने का फैसला किया है.'

  1. 12 साल बाद दोनों का हो रहा तलाक
  2. मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में तलाक की अर्जी 
  3. पेशे से मॉडल रही हैं वेनेसा ट्रंप

उन्होंने कहा, 'हम दोनों के भीतर एक-दूसरे के प्रति और एक-दूसरे के परिवार के प्रति हमेशा सम्मान की भावना रहेगी. हमारे बच्चे हमारी पहली प्राथमिकता हैं.' न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि वेनेसा ने ट्रंप जूनियर से निर्विरोध तलाक की मांग की है. इसका मतलब वह नहीं चाहती हैं कि बच्चे और संपत्ति को लेकर किसी तरह की कानूनी लड़ाई हो.

12 नवंबर 2005 को हुई थी दोनों की शादी
ट्रंप जूनियर और वेनेसा की शादी 12 नवंबर 2005 को हुई थी. दोनों करीब 40-40 साल के हैं और उनके पांच बच्चे हैं. वेनेसा पेशे से मॉडल रही हैं. 2003 में डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेसा को एक फैशन शो में लॉन्‍च किया था, जहां उनकी मुलाकात जूनियर ट्रंप से हुई थी. उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप केवल बिजनेसमैन थे. राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं था.

 

 

पढ़ें: भारतीय मीडिया को लेकर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कुछ ऐसा कि सभी चौंक गए

वेनेसा ट्रंप ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. तलाक के बारे में व्हाइट हाउस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

Trending news