पाकिस्तान : प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति चुनने की बारी, 4 सितंबर को होंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow1434328

पाकिस्तान : प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति चुनने की बारी, 4 सितंबर को होंगे चुनाव

चुनाव की समय-सारिणी जारी करते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा, ' राष्ट्रपति चुनाव चार सितंबर को आयोजित किया जाएगा.'

पाकिस्तान में हाल ही में प्रधानमंत्री पद के चुनाव समाप्त हुए है. (फाइल फोटो)

इ्स्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश के अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चार सितंबर को चुनाव होगा. पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से सांसदों और चार प्रांतीय असेम्बलियों के सदस्यों द्वारा किया जाता है. 

4 सितंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव
चुनाव की समय-सारिणी जारी करते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा, ' राष्ट्रपति चुनाव चार सितंबर को आयोजित किया जाएगा.'  राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 27 अगस्त तक भरे जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी. यह चुनाव संघीय संसद और प्रांतीय असेम्बलियों में होगा.

वर्तमान में हुसैन हैं पाकिस्तावन के राष्ट्रपति
मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन सितंबर, 2013 में निर्वाचित हुए थे और उनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. आजादी के बाद हुए विभाजन में हुसैन के माता-पिता आगरा से पाकिस्तान आकर कराची में बस गए थे. 

Trending news