आपको बता दें कि पाकिस्तान की कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक से जुड़े एक मामले में नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुनाई है. वहीं उनकी बेटी मरियम नवाज को 7 साल की सजा सुनाई गई है.
Trending Photos
लाहौरः भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को शुक्रवार रात देश लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया. शरीफ और मरियम को लेकर आ रहा विमान भारतीय समयानुसार रात करीब सवा नौ बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर पहुंचा. विमान अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देर से आया.
एतिहाद एयरवेज की उड़ान ई वाई 243 अबू धाबी से यहां पहुंची. यहां आने से पहले शरीफ और उनकी बेटी लंदन से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे. शरीफ की पत्नी कुलसुम लंदन के अस्पताल में जिदंगी मौत की जंग लड़ रही हैं. पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय के अधिकारी, शरीफ और उनकी बेटी को हिरासत में लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
दोनों को छह जुलाई को लंदन में चार आलीशान फ्लैटों की मिल्कियत से जुड़े एवेनफील्ड संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था. शरीफ (68)और उनकी बेटी मरियम (44) को एक जवाबदेही अदालत ने क्रमश: दस और सात साल की कैद की सजा सुनायी है. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) और कार्यवाहक सरकार ने घोषणा की थी कि हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा. नवाज शरीफ और मरियम को गिरफ्तारी के बाद विशेष विमान से इस्लामाबाद ले जाया जा रहा है. उन्हें जवाबदेही अदालत में पेश करने के बाद इस्लामाबाद से रावलपिंडी की अदियाला जेल ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अपनी पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़कर पाकिस्तान लौट रहा हूं : नवाज शरीफ
लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज के आने से पहले ही पीएमएल (एन) के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी थी. एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. एयरपोर्ट पर नवाज की फ्लाइट के पहुंचने से पहले उनकी मां बेगम शमीम अख्तर और शहबाज शरीफ के बेटे सलमान को एयरपोर्ट में जाने की इजाजत दी गई थी.
#WATCH Nawaz Sharif and Maryam Nawaz have been arrested upon landing in Lahore from Abu Dhabi pic.twitter.com/W95bR4rkYp
— ANI (@ANI) July 13, 2018
ताजा जानकारी के मुताबिक उनके भाई शाहबाज शरीफ बड़ी रैली को लेकर एयरपोर्ट पर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उस रैली को रोक दिया है. खबर है कि एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस ने नवाज शरीफ और मरियम के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं.
फोन सर्विस बंद
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी के मद्देनजर लाहौर पुलिस-प्रशासन ने इलाके की फोन और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है. वहीं, रेंजर्स की टीम एयरपोर्ट के आसपास तैनात है.
देर रात ही बंद कर दिए गए रास्ते
प्रशासनिक आदेश जारी करने के बाद लाहौर यातायात पुलिस द्वारा हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सभी सड़कों गुरुवार की रात को बंद कर दी गई थीं. लाहौर पुलिस ने शहर भर में नवाज शरीफ के जश्न की तैयारियां कर रही उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के कार्यकर्ताओं को रोक दिया.
ये मौके बार-बार नहीं आएंगे
पूर्व पीएम नवाज ने कहा, ''जो मेरे बस में है और जो मेरे बस में था वो मैंने कर दिया है. मुझे मालूम है कि 10 साल की सजा हुई है और मुझे सीधे जेलखाने में लेकर जाया जाएगा, लेकिन पाकिस्तानी कौम को बताना चाहता हूं कि मैं ये आपके और आपकी नस्लों के लिए कर रहा हूं. लिहाजा, मेरा लोगों से कहना है कि वे मेरे हाथ से हाथ मिलाकर चलें और मुल्क की तकदीर बदलें. ये मौके बार-बार नहीं आएंगे.''
نواز شریف نے اپنا فرض نبھا دیا۔ اب آپ کی باری ہے ! pic.twitter.com/TqG2evM0wn
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) July 13, 2018
#WATCH Former Pakistani PM Nawaz Sharif speaks to the media at Abu Dhabi airport, says, "I am coming back for the future generations of Pakistan. Mein karz chukane aa raha hun jo mujh par wajib hai." pic.twitter.com/fdFDVzgmxr
— ANI (@ANI) July 13, 2018
पाकिस्तान में तनाव का माहौल
नवाज शरीफ के पाकिस्तान आने की खबर मिलने के बाद पूरे देश में तनाव का माहौल है. तनावग्रस्त माहौल के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन ने रैली का आयोजन किया था. रैली को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह छापे मारे हैं और लगभग 300 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगा है और 30 दिन जेल की सजा सुनाई गई है.
कोर्ट ने नवाज को सुनाई 10 साल की सजा
बता दें पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया था. नवाज को एवेनफील्ड रेफरेंस केस में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है, वहीं बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई गई है.