डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे FBI के पूर्व प्रमुख, कहा- 'शासन और विधि को कर रहे हैं कमजोर'
Advertisement
trendingNow1480230

डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे FBI के पूर्व प्रमुख, कहा- 'शासन और विधि को कर रहे हैं कमजोर'

ट्रंप ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि एफबीआई ने उनके पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच करते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया था.

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो...

वॉशिंगटनः एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने मंगलवार को झूठ बोलने और विधि के शासन को कमजोर करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जम कर आलोचना की और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों से उनके खिलाफ खड़े होने की अपील की.

अमेरिकी सीनेट में कोमी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के जांच एजेंसी के संबंध में बार-बार झूठ बोलने के कारण एफबीआई की छवि को गहरा धक्का लगा है. उन झूठ के कारण, बड़ी संख्या में मासूम लोग उनपर यकीन करने लगे हैं.

राष्ट्रपति द्वारा पिछले सप्ताह एफबीआई के खिलाफ किए गए कई ट्वीट से नाराज कोमी ने कहा कि इस मंच के रिपब्लिकन सदस्यों सहित वे लोग जो सच को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्हें राष्ट्रपति के सामने खड़े होने और सच बोलने की हिम्मत जुटानी होगी.

ट्रंप ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि एफबीआई ने उनके पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच करते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया था.

(इनपुटःभाषा)

Trending news