लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख
Advertisement
trendingNow1310642

लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस नई जिम्मेदारी के लिए बाजवा के नाम का चुनाव किया है। बाजवा मौजूदा सेना प्रमुख राहील शरीफ का स्थान लेंगे। राहील 29 नवंबर को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख

इस्लामाबाद : लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस नई जिम्मेदारी के लिए बाजवा के नाम का चुनाव किया है। बाजवा मौजूदा सेना प्रमुख राहील शरीफ का स्थान लेंगे। राहील 29 नवंबर को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे।

सेनाध्यक्ष नामित किए जाने से पहले बाजवा इंसपेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड एवैल्यूशन लेफ्टिनेंट के पद पर सेवा दे रहे थे। बाजवा पाकिस्तानी सेना के अहम 10 कोर के कमांडर भी रह चुके हैं। जबकि जनरल जुबैर हयात को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।  

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख के पद के लिए चार दावेदारों चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात, मुल्तान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम अहमद, बहावलपुर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल रामदे और इंसपेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड एवैल्यूशन लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा के नाम दौड़ में थे।

बाजवा राहील के सेवानिवृत्त होने के दिन ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे।

Trending news