किराए पर दूल्हा लेकर लड़कियां करती हैं शादी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1376796

किराए पर दूल्हा लेकर लड़कियां करती हैं शादी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

एक शादी में दूल्हा-रिश्तेदारों की व्यवस्था कराने के बदले में 4 लाख रुपए लिए जाते हैं. 

वियतनाम में कंपनियां बेच रही है दूल्हा, इतनी कीमत में होती है दूल्हे की खरीदारी.(प्रतीकात्मक फोटो)

हनोई : क्या आपने कभी दूल्हे बेचने वाली कंपनी का नाम सुना है? अगर नहीं, तो हम आपको बता रहे हैं. जी हां! वियतनाम में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो दूल्हे बेचने का काम करती है और इस कारोबार से करोड़ों रुपए कमा रही है. वियतनाम में दूल्हे बेचने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर एक दूल्हे का अरेंज कराने वाली कंपनी रिश्तेदारों का भी अरेंज कर देती है और उसके अनुसार पैसे लेती है. एक शादी में दूल्हा-रिश्तेदारों की व्यवस्था कराने के बदले में 4 लाख रुपए लिए जाते हैं. दूल्हे के अलावा उसके परिजन जैसे पापा-मम्मी, चाचा-चाची, अभिभावक या दोस्त को भी बुलाया जाता है और उसके भी पैसे लगते हैं. शादी के लिए कंपनियां 20 से 400 मेहमानों की भी व्यवस्था करा रही है.  

  1. किराए के दूल्हे से लड़कियां करती हैं शादी 
  2. एक शादी में कंपनियां लेती हैं 4 लाख रुपए 
  3. दूल्हा समेत रिश्तेदारों की भी होती हा व्यवस्था

लाखों रुपए में बिकते हैं दूल्हे
दरअसल, वियतनाम में बहुत-सी कुंवारी लड़कियां मां बन जाती हैं और यहां पर शादी किए बगैर अगर कोई लड़की गर्भवती होती है या मां बनती है, तो उसे कलंक माना जाता है. इसलिए, यहां पर यह कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है. खुद पर कलंक लगने से बचने के लिए वियतनाम में फर्जी शादियों का चलन तेजी से बढ़ा है. कंपनियां गर्भवती की दिखावे की शादी कराने के लिए दूल्हे से लेकर मेहमानों तक को किराए पर बुला रहे हैं और इसके लिए लाखों रुपए दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती लड़की को फर्जी शादी करने के लिए दूल्हे को करीब एक लाख रुपए देना पड़ा. 

बिकाऊ दूल्हा पहले से ही शादीशुदा होता है
गर्भवती लड़की कंपनी से जिस दूल्हा को खरीदती है, कोई जरूरी नहीं कि वह दूल्हा कुंवारा हो. ये बिकाऊ दूल्हे पहले से ही शादीशुदा होते हैं. फिर भी कुंवारी लड़कियां उसे अपना पति बनाने के लिए खरीदती है और उसके बदले में कंपनी को लाखों रुपए देने पर भी उसे कोई अफसोस नहीं होता है.

कोर्ट मैरिज करो और पाओ ढाई लाख रुपए का नकद इनाम, लेकिन ये है शर्त...

4 लाख रुपए में होती है एक शादी  

एक शादी में दूल्हा-रिश्तेदारों की व्यवस्था कराने के बदले में 4 लाख रुपए लिए जाते हैं. कंपनियों के अनुसार, शादियों में कम से कम 20 लोगों को किराए पर बुलाया जाता है. ज्यादा पैसे वाले लोग 400 से ज्यादा मेहमानों का डिमांड करते हैं और उसके अनुसार पैसा देते हैं.  

Trending news