Trending Photos
बगदाद: कहते हैं कि आज के जमाने में सरकारी तो छोड़ दीजिए प्राइवेट नौकरी (Jobs) मिलना भी आसान नहीं है. कड़ी परीक्षा के बाद कहीं लोगों को नौकरी मिलती है. लेकिन तब क्या हो जब कोई अपनी पत्नी के चक्कर में अच्छी खासी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दे. हां ये सच है. ऐसा खाड़ी देश इराक में हुआ. शख्स को एक नहीं बल्कि अपनी तीन पत्नियों की वजह से नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा.
गल्फ न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इराक के सैनिक ने अपनी पत्नियों की बात मानकर इस्तीफा अपने कमांडर को सौंप दिया. जिससे सैनिक का कमांडर हैरान रह गया कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहा है?
ये भी पढ़ें- Omicron के लक्षण क्या हैं? कोरोना के नए वैरिएंट पर साउथ अफ्रीका के डॉक्टर का खुलासा
दरअसल सैनिक अपनी तीनों पत्नियों की शिकायत से परेशान था. पत्नियों की शिकायत थी कि उनका पति उन्हें पर्याप्त समय नहीं दे पाता है. सेना से उनके पति को बहुत कम छुट्टी मिलती है. जब उनका पति अपने घर छुट्टी पर आता है तो सारा समय सोने और बाकी काम निपटाने में ही निकाल देता है. वो उनको समय नहीं दे पाता है. ऐसी स्थिति में वो अपने पति के साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह सकती हैं.
गौरतलब है कि पत्नियों की शिकायत की वजह से सैनिक के इस्तीफे की खबर उसके पूरे डिपार्टमेंट में आग की तरह फैल गई. सभी इसपर चर्चा करने लगे. कमांडर को भी लगने लगा कि अगर ऐसा सारे सैनिक सोचने लगेंगे तो क्या होगा क्योंकि सेना में काम करने वाले ज्यादातर लोग अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या युवाओं को जल्दी शिकार बनाता है Omicron? जानिए क्या है जवाब
इसके बाद कमांडर ने उस सैनिक को बुलाया और कहा कि मैं तुम्हारा इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकता हूं. तुम्हारी तीन पत्नियों की शिकायत दूर करने का इस्तीफे के अलावा एक और तरीका भी है. मैं तुम्हे 12 दिन की छुट्टी पर भेज रहा हूं. तुम अपनी हर पत्नी के साथ 4 दिन रहना और उनका ख्याल रखना.
LIVE TV