अमेरिका में इराकी मूल का ISIS आतंकी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1459364

अमेरिका में इराकी मूल का ISIS आतंकी गिरफ्तार

मिडवेस्टर्न सिटी के रहने वाले 34 साल के अशरफ अल सैफू नाम के शख्स पर विदेशी आतंकी संगठन के लिए साजो सामान और संसाधन मुहैया कराने का आरोप है. 

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिकागो: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए युवाओं की भर्ती करने और उन पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में इराकी मूल के एक अमेरिकी नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने शुक्रवार को बताया कि मिडवेस्टर्न सिटी के रहने वाले 34 साल के अशरफ अल सैफू नाम के शख्स पर विदेशी आतंकी संगठन के लिए साजो सामान और संसाधन मुहैया कराने का आरोप है. सैफू को अदालत में पेश किया गया जहां उसे आगे पूछताछ के लिए एजेंसी को सौंप दिया गया.

सहायक एटार्नी जनरल जॉन डेमर्स ने एक बयान में कहा कि सैफू पर इस्लामिक स्टेट के लिए ’ऑन लाइन’ तरीके से हिंसा फैलाने का आरोप है. बताया जा रहा है सैफू इस संगठन की ऑन लाइन शाखा खत्तब मीडिया फाउंडेशन का सदस्य है. उसने आईएस के इशारे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंसा के लिए उकसाने वाली सामग्री पर वितरण किया.

(इनपुट भाषा से)

Trending news