भारत ही एकमात्र देश है जो पाकिस्तान को नियंत्रित कर सकता है : डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement
trendingNow1271180

भारत ही एकमात्र देश है जो पाकिस्तान को नियंत्रित कर सकता है : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया में भारत ही एक मात्र देश है जो पाकिस्तान को 'नियंत्रित' रख सकता है। ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका को भारत का साथ लेना पड़ेगा।   

भारत ही एकमात्र देश है जो पाकिस्तान को नियंत्रित कर सकता है : डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया में भारत ही एक मात्र देश है जो पाकिस्तान को 'नियंत्रित' रख सकता है। ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका को भारत का साथ लेना पड़ेगा।   

रिपबल्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार ट्रंप ने एक रेडियो कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज के समय में पाकिस्तान दुनिया का 'संभवत: सबसे खतरनाक देश' है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ही एक मात्र देश है जो पाकिस्तान को 'नियंत्रित' कर सकता है।

ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान एक 'गंभीर समस्या' है क्योंकि उसके पास परमाणु हथियार हैं। ट्रंप ने पाकिस्तान की तुलना उत्तर कोरिया से भी की।

ट्रंप ने पाकिस्तान का कथित अपमान करते हुए कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ आपको भारत को साझीदार बनाना पड़ेगा। भारत के पास परमाणु हथियार और एक काफी ताकतवर सेना है। भारत ही वह देश हो जो वास्तव में पाकिस्तान को नियंत्रित कर सकता है। मेरा मानना है कि पाकिस्तान से निपटने के लिए हमें भारत के साथ बहुत ही करीबी स्तर पर काम करना होगा।'

Trending news