Trending Photos
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मामलों में भूमिका निभाने के लिए धर्म के आधार पर संगठनों के गठन की अनुमति पर संयुक्त राष्ट्र को चेताया। भारत ने कहा कि इस तरह का रवैया ‘प्रतिकूल’ होगा।
भारतीय मिशन के काउंसलर प्रकाश गुप्ता ने महासभा की एक चर्चा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र का आठवां अध्याय क्षेत्रीय व्यवस्थाओं से संबंधित है और यह काम भौगोलिक निकटता के आधार पर गठित संगठनों द्वारा किया जाता है। गुप्ता ने कहा कि भाषा, धर्म या ऐतिहासिक संयोग जैसे किसी अन्य आधार पर गठित संगठनों के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रखरखाव से संबंधित मामलों में इस तरह की कोई भूमिका मौजूद नहीं है।