अमेरिका में भारतवंशी अरबपति पर राष्ट्रव्यापी षडयंत्र रचने का आरोप
Advertisement
trendingNow1348146

अमेरिका में भारतवंशी अरबपति पर राष्ट्रव्यापी षडयंत्र रचने का आरोप

एफबीआई ने जॉन नाथ कपूर (74) को ठगी, साजिश रचने और धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न आरोपों पर गुरुवार को एरीजोना में उनके घर से गिरफ्तार किया

वाशिंगटनः अमेरिका में दवा का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के अरबपति पर मरीजों को एक शक्तिशाली ओपिओइड देने की सलाह देने को लेकर डॉक्टरों को घूस देकर अमेरिका में राष्ट्रव्यापी षडयंत्र रचने और लाभ कमाने के लिए बीमा कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करने का शुक्रवार को आरोप लगाया गया है. एफबीआई ने जॉन नाथ कपूर (74) को ठगी, साजिश रचने और धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न आरोपों पर गुरुवार को एरीजोना में उनके घर से गिरफ्तार किया. अमृतसर में जन्मे और परोपकारी कार्यों के लिए पहचाने जाने वाला उद्यमी 60 के दशक में भारत से अमेरिका आया था और वह दवा कंपनी ‘इंसिस थेरापियूटिक्स’ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का मौजूदा सदस्य है.

  1. 74 साल के जॉन नाथ कपूर को एरीजोना से गिरफ्तार किया
  2. कपूर पर ठगी, साजिश रचने और धोखाधड़ी का आरोप
  3. अमृतसर में जन्मे और परोपकारी कार्यों के लिए पहचाने जाने

यह भी पढ़ेंः  भारतीय-अमेरिकी राजा कृष्णमूर्ति ने जीता अमेरिकी संसद का चुनाव

अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा, ‘‘पिछले साल सिंथेटिक ओपिओइड को अधिक मात्रा में लेने से 20,000 से ज्यादा अमेरिकियों की मौत हो गई थी और लाखों लोगों को ओपिओइड की लत लग गई थी. कुछ डॉक्टरों ने इनकी मदद करने के बजाय इससे लाभ उठाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्याय विभाग इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. हम तस्करों से लेकर कोरपोरेट के कार्यकारियों में से किसी को भी नहीं बख्शेंगे जो इस गैरकानूनी कृत्य में शामिल होगा.’’

Trending news