भारतीय समुदाय आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक मंच है: सुषमा स्वराज
Advertisement
trendingNow1363318

भारतीय समुदाय आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक मंच है: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि आसियान के साथ भारत की वार्ता भागीदारी एक सामरिक भागीदारी में बदल गयी है और भारतीय समुदाय समूह के साथ संबंधों को और मजबूत करने का एक मंच उपलब्ध कराता है. 

सुषमा ने करीब 3,000 प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘हम यहां अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.(फाइल फोटो)

सिंगापुर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि आसियान के साथ भारत की वार्ता भागीदारी एक सामरिक भागीदारी में बदल गयी है और भारतीय समुदाय समूह के साथ संबंधों को और मजबूत करने का एक मंच उपलब्ध कराता है. उन्होंने यहां आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए आसियान को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी.सुषमा ने करीब 3,000 प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘हम यहां अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और दुनिया में भारत और आसियान के भविष्य की दिशा साझा करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा समुदाय भारत और आसियान देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का एक मंच उपलब्ध कराता है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान ने जाधव की मां-पत्‍नी का अपमान किया: सुषमा स्वराज | संसद में लगे पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे

विदेश मंत्री ने आसियान-भारत भागीदारी के 25 साल पूरे होने का संज्ञान करते हुए कहा, हमारी वार्ता भागीदारी सामरिक भागीदारी में बदल गयी है. उन्होंने कहा, आसियान क्षेत्र के साथ भारत का संपर्क हमारे परस्पर सिद्धांतों की स्पष्टता में निहित है. हमारा मानना है कि जब सभी देश अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हैं और जब हम सार्वभौम समानता एवं परस्पर सम्मान के आधार पर आचरण करते हैं तब हमारे देश खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और हमारी अर्थव्यवस्थाएं समृद्ध होती हैं.’सुषमा ने आसियान के भारत के ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा होने की बात पर जोर देते हुए कहा, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के साथ उसके संबंध मजबूत होंगे, उसके व्यापार एवं निवेश का प्रवाह भी बढ़ेगा.’’

Trending news