'पाकिस्तान दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए भारतीय हाई कमीशन के अधिकारी'
Advertisement

'पाकिस्तान दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए भारतीय हाई कमीशन के अधिकारी'

पाकिस्तान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत पर संघर्षविराम उल्लंघन और मानवाधिकारों उल्लंघन का आरोप लगाया.

'पाकिस्तान दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए भारतीय हाई कमीशन के अधिकारी'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित भारतीय राजयनिक और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी पहली बार पाकिस्तान दिवस के मौके पर यहां सैन्य परेड में शामिल हुए. एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया. इसमें दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की इस पहल का उद्देश्य नई दिल्ली को शांति का संदेश देना है. दोनों देशों के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने पहली बार भारत के रक्षा अधिकारियों (इंडियन डिफेंस अटेचे) और भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिकों को 23 मार्च के समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया. पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून को यह जानकारी दी.

  1. इस पहल का उद्देश्य नई दिल्ली को शांति का संदेश देना है.
  2. पाकिस्तानी सेना ने पहली बार समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था.
  3. पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह पहल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की है और इसका उद्देश्य भारत को अमन का संदेश देना है. इस कार्यक्रम में भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और रक्षा तथा सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर संजय पी विश्वराज शामिल हुए.

पाकिस्तान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत पर संघर्षविराम उल्लंघन और मानवाधिकारों उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि नई दिल्ली की हरकतों के कारण क्षेत्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ी है. उन्होंने कश्मीर मुद्दा भी उठाया और कश्मीरी जनता को आत्मनिर्णय का अधिकार देने को इसका समाधान बताया.

भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों के इच्छुक, राजनयिकों के उत्पीड़न का मुद्दा शीघ्र सुलझाना चाहते हैं : पाक

वहीं दूसरी ओर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने शुक्रवार (23 मार्च) को कहा कि उनका देश राजनयिकों के कथित उत्पीड़न का मुद्दा यथाशीघ्र सुलझाना चाहता है. उन्होंने कहा कि उनका देश भारत के साथ ‘‘शांतिपूर्ण और अच्छे पड़ोसी’’ का संबंध चाहता है. महमूद 22 मार्च की रात भारत लौटे थे. एक सप्ताह पहले भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिकों के उत्पीड़न को लेकर बढ़ते विवाद के दरम्यान सलाह-मशविरा के लिये उन्हें इस्लामाबाद बुला लिया गया था. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे दोनों देशों के बीच संबंध को प्रभावित करते हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘मैंने इस मुद्दे (भारत में पाकिस्तानी राजनयिकों के कथित उत्पीड़न) पर हमारी सरकार से चर्चा की. हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं क्योंकि यह दोनों देशों के बीच संबंध को प्रभावित करता है.’’ उन्होंने शाम को दूतावास में एक भोज की मेजबानी की जिसमें केंद्रीय कृषि एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद थे. भोज में कई राजनयिक और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं.

Trending news