US Mid Term Election: अमेरिकी मध्‍यावधि चुनावों में बजा भारतीयों का डंका, इंडियन मूल के 5 नेता डेमोक्रेटिक पार्टी से जीते
Advertisement

US Mid Term Election: अमेरिकी मध्‍यावधि चुनावों में बजा भारतीयों का डंका, इंडियन मूल के 5 नेता डेमोक्रेटिक पार्टी से जीते

Indian in US: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के नेताओं में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, एमी बेरा और प्रमिला जयपाल शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े श्री थानेदार ने मिशिगन से कांग्रेस (संसद) का चुनाव जीता है. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं.

यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव

Indian Origin American Won Election: भारतीय मूल के लोग अब ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं हैं. वह वहां की राजनीति में भी अपनी पैठ बना रहे हैं. अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के 5 भारतीय-अमेरिकी नेता बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए, जबकि कई अन्य ने देशभर में मध्यावधि चुनाव में प्रांतीय विधानमंडलों के लिए जीत हासिल की. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के नेताओं में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, एमी बेरा और प्रमिला जयपाल शामिल हैं. वहीं भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित श्री थानेदार रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को हराकर मिशिगन से कांग्रेस (संसद) का चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं.

इन्होंने भी बढ़ाया मान

थानेदार (67 वर्ष) वर्तमान में मिशिगन हाउस में तीसरे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. इलिनॉइस के आठवें कांग्रेस जिले में 49 वर्षीय राजा कृष्णमूर्ति लगातार चौथी बार चुने गए हैं. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार क्रिस डार्गिस को हराया है. बात अगर सिलिकॉन वैली की करें तो यहां से भारतीय-अमेरिकी रो खन्ना (46) ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेस जिले में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार रितेश टंडन को हराया. प्रतिनिधिसभा में एकमात्र भारतीय-अमेरिकी महिला सांसद, चेन्नई में जन्मी प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन प्रांत के 7वें कांग्रेस जिले में अपने प्रतिद्वंद्वी क्लिफ मून को हराया.

इन्हें रिजल्ट का इंतजा

इनमें से खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल लगातार चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे थे. भारतीय-अमेरिकी नेताओं में सबसे वरिष्ठ, अमी बेरा (57) कैलिफोर्निया के 7वें कांग्रेस जिले से प्रतिनिधि सभा में छठे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़े हैं. अभी चुनाव के नतीजे नहीं आए हैं.

इन्हें मिली हार

इसके अलावा भारतीय मूल के लोगों ने मध्यावधि चुनावों में भी अच्छा किया है. प्रांतीय विधानमंडल की कई सीटों पर इन्होंने जीत दर्ज की है. मैरीलैंड में, अरुणा मिलर ने लेफ्टिनेंट गवर्नर की दौड़ जीती. हालांकि भारतीय-अमेरिकी संदीप श्रीवास्तव टेक्सास के तीसरे कांग्रेस जिले से कॉलिन काउंटी के पूर्व न्यायाधीश कीथ सेल्फ से हार गए.

(इनपुट - भाषा)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news