चेचेन्या में जन्मे फ्रांसिसी नागरिक 20 वर्षीय खमजत अजिमोव के रूप में हुई है. वह संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों की सूची में शामिल था.
Trending Photos
बेरुत: फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस सप्ताहांत चाकू से किए गए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले इस्लामिक स्टेट ने सोमवार (14 मई) को एक युवक का वीडियो जारी किया है जिसमें उसने अपने आप को इस जिहादी संगठन का हमलावर बताया है. आईएस की प्रोपैगैंडा एजेंसी अमाक ने टेलीग्राम के जरिए एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें एक युवक दिखाई दे रहा है. उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ है और केवल उसकी आंखें दिखाई दे रही हैं. फ्रेंच में बोलते हुए उसने आईएस नेता अबू बक्र अल बगदादी के प्रति निष्ठा जताई है.
गौरतलब है कि मध्य पेरिस में शनिवार (13 मई) रात को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी. अमाक में एक सुरक्षा सूत्र ने सीरिया और इराक में लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय बलों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पेरिस में चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का लड़ाका है और गठबंधन वाले देशों के खिलाफ बदले की कार्रवाई के तहत यह हमला किया गया.’’
#BREAKING #ISIS released a footage of #Paris attacker pic.twitter.com/K5Wp81Mxwo
— Guy Elster (@guyelster) May 13, 2018
अंतरराष्ट्रीय बलों में फ्रांस भी शामिल है. फ्रांस की पुलिस ने घटनास्थल पर जिस हमलावर को मार गिराया, उसकी पहचान चेचेन्या में जन्मे फ्रांसिसी नागरिक 20 वर्षीय खमजत अजिमोव के रूप में हुई है. वह संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों की सूची में शामिल था.
पेरिस का हमलावर था निगरानी सूची में
पेरिस में 13 मई की रात चाकू से वार कर एक व्यक्ति की जान लेने वाला और चार अन्य को घायल कर देने वाला व्यक्ति संदिग्ध चरमपंथियों की आतंकवाद निरोधक निगरानी सूची में था. जांच से जुड़ी करीबी सूत्रों ने 13 मई को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार फ्रांसीसी हमलावर ऐसे व्यक्तियों की सूची में था जिनपर कट्टरपंथी दृष्टिकोण रखने का संदेह है और जो सुरक्षा खतरा पैदा कर सकता है. वैसे उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी. उसका जन्म चेचन्या में 1997 में हुआ था. हमलावर के माता - पिता को हिरासत में ले लिया गया है. निगरानी में ऐसे लोग हैं जिनपर कट्टरपंथी होने का संदेह है. उनमें संभावित खतरनाक धार्मिक चरमपंथी तथा वाम एवं चरम दक्षिणपंथी भी हैं.