फिलिस्तीनी बंदूकधारियों की तलाश में इजराइल, घायल महिला ने बच्चे को जन्म दिया
Advertisement
trendingNow1477367

फिलिस्तीनी बंदूकधारियों की तलाश में इजराइल, घायल महिला ने बच्चे को जन्म दिया

 इजराइली सैन्यबल सोमवार को उन फलस्तीनी बंदूकधारियों को खोजने में जुटे रहे जिन्होंने पश्चिम तट की एक रिहायशी बस्ती में गोलीबारी की थी. 

सेना ने कहा कि हमलावरों का अबतक पता नहीं चला है.(फाइल फोटो)

यरुशलम: इजराइली सैन्यबल सोमवार को उन फलस्तीनी बंदूकधारियों को खोजने में जुटे रहे जिन्होंने पश्चिम तट की एक रिहायशी बस्ती में गोलीबारी की थी. उस हमले में घायल हुए लोगों में एक महिला भी थी जिसने निर्धारित समय से पहले एक बच्चे को जन्म दिया. पश्चिमी तट के ओफरा बस्ती के समीप फलस्तीनियों के हमले में सात लोग घायल हो गये.

घायलों में 30 हफ्ते के गर्भ वाली एक महिला भी है जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. यरुशलम के शारे जेडेक अस्पताल ने बताया कि महिला ने सीजेरियन के माध्यम एक बच्चे को जन्म दिया. 21 वर्षीय मां की स्थिति स्थिर है लेकिन शिशु की हालत गंभीर है.

अस्पताल की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शिशु की स्थिति दुर्भाग्य से बिगड़ गयी है. परिवार उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है. ’’ अन्य घायलों की स्थिति गंभीर नहीं है. सेना ने कहा कि हमलावरों का अबतक पता नहीं चला है.  

Trending news