इजरायल के 'चैनल 2 टीवी' ने दिखाया कि दंगा-रोधी पुलिस प्रदर्शनकारियों को परिसर के बाहर खदेड़ रही है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
Trending Photos
येरूशलम: येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर नए सुरक्षा उपाय लागू करने को लेकर इजरायली पुलिस व नमाजियों के बीच रविवार (17 जुलाई) को संघर्ष हो गया. मीडिया रपट के अनुसार, इस संघर्ष में कई फिलिस्तीनी नागरिक घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल के 'चैनल 2 टीवी' ने दिखाया कि दंगा-रोधी पुलिस प्रदर्शनकारियों को परिसर के बाहर खदेड़ रही है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
इजरायली नागरिकता वाले तीन फिलिस्तीनी मुसलमानों द्वारा शुक्रवार (14 जुलाई) को इजरायल के दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद प्रशासन ने समूचे परिसर में सीसीटीवी, जांच चौकी और मेटल डिटेक्टर स्थापित किए हैं.
#Palestinians praying outside Al-Aqsa, refusing to go through metal detectors that Israel set up at their Mosque — refusing to be submissive pic.twitter.com/vFNwhcrAoo
— Abbs Winston (@AbbsWinston) July 16, 2017
अरब के शहर, उम्म अल-फहम के रहने वाले इन तीनों बंदूकधारियों को पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर ही मार गिराया था. इस घटना के तुरंत बाद इजरायली प्रशासन ने यह कहते हुए परिसर को बंद कर दिया था कि सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों और गोला-बारूद की खोजबीन के लिए परिसर की जांच करेंगे.
हमलावर अरबी इजरायली शहर उम्म अल-फहम के रहने वाले थे. पुलिस ने उनकी पहचान मोहम्मद अहमद मोहम्मद जबरीन (29), मोहम्मद हमीद अब्दुल लतीफ जबरीन (19) और मोहम्मद अहमद मफदल जबरीन (29) के रूप में की है. मारे गये पुलिसकर्मियों की पहचान हाल सातवी (30) और कामिल शनान (22) के रूप में हुई है.