54 साल की हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होना या नहीं होना पूरी तरह परिवार का फैसला होगा.
Trending Photos
वाशिंगटन: भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने कहा है कि वह आने वाली छुट्टियों के दौरान इस बारे में फैसला करेंगी कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाएं या नहीं. 54 साल की हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होना या नहीं होना पूरी तरह परिवार का फैसला होगा.
अमेरिका: भारतीय मूल की 'फीमेल ओबामा' राष्ट्रपति पद के लिए कर सकती हैं जोर आजमाइश
हैरिस ने शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में एक समारोह के दौरान एमएसएनबीसी के कार्यक्रम ‘मॉर्निंग जोए’ पर सह-प्रस्तोता माइका ब्रजेजिंस्की से कहा, ‘‘अंतत: यह परिवार का फैसला होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं छुट्टियों में अपने परिवार के साथ फैसला करुंगी.’’
ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर आशंकित हूं : कमला हैरिस
डेमोक्रेटिक मतदाताओं की नवंबर में संपन्न रायशुमारी में कमला हैरिस पांचवें स्थान पर आई थीं. पोलिटिको न्यूज की खबर के अनुसार, वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार हो सकती हैं. कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मी हैरिस की मां भारतीय मूल की थीं जो 1960 में चेन्नई से अमेरिका आ गयी थीं. उनके पिता जमैकाई-अमेरिकी मूल के थे.