लास वेगास हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, अब तक 58 लोगों की मौत 406 घायल
Advertisement
trendingNow1344288

लास वेगास हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, अब तक 58 लोगों की मौत 406 घायल

लास वेगास के म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई. तस्वीर साभार: (Twitter - @CSStevensphoto)

अमेरिका के लास वेगास में म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ली है. हालांकि अब तक की जांच में ये संकेत नहीं मिले हैं यह हमला ISIS की ओर से किया गया है. ISIS ने भी हमले की जिम्मेदारी तो ली है, लेकिन इसके सबूत नहीं दिए हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा है कि इस हमले का ताल्लुक किसी इंटरनेशनल आतंकी संगठन से नहीं है. इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दावा किया है कि अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की घटना को उसके एक सिपाही ने अंजाम दिया है जिसने कई महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था. आईएस की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने ऑनलाइन बयान में कहा, 'लास वेगास हमले को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का एक सिपाही है और उसने जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल देशों से बदला लेने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

  1. अमेरिका के लास वेगास में म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में फायरिंग
  2. हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली
  3. मारा गया आरोपी स्टीफन पैडॉक, कमरे से मिली 8 बंदूकें

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक 9/11 के बाद अमेरिका में हुए इस बड़े आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हुई है और 406 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह हमला पूरी तरह से एक शैतानी करतूत है, FBI पूरे मामले की जांच कर रही है.' पुलिस ने आरोपी हमलावर की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर की है. तलाशी के दौरान आरोपी के कमरे से आठ बंदूकें बरामद हुई हैं. हमले के दौरान ही जवाबी कार्रवाई में स्वैट टीम ने आरोपी स्टीफन पैडॉक को मार गिराया है. हमलावर ने म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट स्थल के बगल में मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की थी .

स्मार्ट फोन से ली गई फुटेज में दिख रहा है कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सोमवार सुबह पांच बजे चलायी गईं गोलियों की आवाज आने के बाद लोग चिल्लाने लगे और दहशत में भागने लगे. लास वेगास मेट्रो पुलिस के शेरिफ जोसफ लोमबार्डो ने कहा, 'हम इस वक्त देख रहे हैं कि 50 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हुई है.' उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर यह दुखद घटना है और इस तरह की है जिसका हमने कभी अनुभव नहीं किया था.

लोमबार्डों ने कहा कि पैडॉक की एक महिला मित्र के बारे में पता लगा है. इसको एक ऐसी शख्सियत बताया गया है जो पुलिस के काम की हो सकती है. मैंडले बे के बराबर में हजारों प्रशंसक संगीत समारोह में शिरकत कर रहे थे. यह तीन दिवसीय लोकसंगीत उत्सव का हिस्सा है जिसे रूट 91 के तौर पर जाना जाता है. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘भयावह घटना’ के बारे में जानकारी दे दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने टि्टर पर पीड़ितों और परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: अंधाधुंध फायरिंग से सहमा लास वेगास

चश्मदीदों ने बताया कि पैडॉक ने पहले देर तक गोलीबारी की और फिर से लगता है कि उसने बंदूक को रीलोड किया और फिर से गोलीबारी की. मोनिक डिकर्फ ने सीएनएन को बताया, 'हमने कांच टूटने जैसी आवाज सुनी तो हम यहां-वहां यह देखने लगे कि क्या हुआ है और फिर सुना की गोली चली, गोली चली, गोली चली.' उस समय काफी लोकप्रिय गायक जेसन एल्डीन स्टेज पर थे और जब गोलीबारी शुरू हुई तब वह अपना संगीत समारोह खत्म करने वाले थे.

हताहतों की अंतिम संख्या की अभी पुष्टि होनी है लेकिन अमेरिका के इतिहास में यह गोलीबारी की सबसे घातक घटना बन गई है. गोलीबारी की पिछली सबसे घातक घटना जून 2016 में हुई थी. जब ओरलैंडो के एक नाइट क्लब में गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हुई थी.

Trending news