डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में एक पॉर्न स्टार के साथ पुराने स्कैंडल को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा था कि इस घटना के उजागर होने के बाद मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अनबन बढ़ गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में एक पॉर्न स्टार के साथ पुराने स्कैंडल को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा था कि इस घटना के उजागर होने के बाद मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अनबन बढ़ गई. लेकिन हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है, उसमें मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में मेलानिया अपनी पति के हाथ पर प्यार से हाथ रखे हुए हैं. अनबन की अटकलों के बीच सामने आई इस फोटो के बाद अब अमेरिका के इस फर्स्ट कपल के बीच सबकुछ ठीक हो जाने की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं.
गोलीबारी में घायल लोगों से मिले ट्रंप
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया, फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल स्टूडेंट्स से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद वे वहां की स्थानीय पुलिस से भी मिले और तुरंत कार्रवाई के लिए उनकी सराहना भी की. इसके बाद वे एक ईवेंट में पहुंचे जहां दोनों साथ में एक सोफे पर बैठे. इसी दौरान मेलानिया ने अपने पति की बांह पर प्यार से हाथ रखा.
ट्रंप दंपति की आलोचना
हालांकि, यही फोटो दूसरे कारणों से भी वायरल हो रही है. दरअसल, लोगों ने इस बात की आलोचना की है कि एक तरफ तो वे गोलीबारी में घायल और उसमें जान खोने वाले लोगों के परिवारों से मिले, दूसरी ओर वे इसी दिन पार्टी ईवेंट में भी पहुंच गए. लोगों ने कहा कि ये दिखाता है कि उन्हें स्कूल में होने वाली गोलीबारी की घटना पर कोई दुख नहीं है.
And another party photo of Trump & Melania after their visit to victims in Broward County #ParklandSchoolShooting
Studio 54 Disco Party @MarALago pic.twitter.com/2ScpDXLhZs
— ☇RiotWomenn☇ (@riotwomennn) February 18, 2018
Can you imagine President Obama attending a Studio 54 themed disco party while the nation was grieving for 17 children and their family and friends? Would have never happened because it would have affected him too deeply
— Nance (@solusnan1) February 18, 2018
He didn't go golfing out of respect. But he did go to a disco party.https://t.co/2E7JiZ4gDS
— Army (@Skorpeo) February 18, 2018
Add...
After the Trump's went to the hospital and the sheriff’s office last night, they attended a “disco party” in Mar-a-Lago’s ballroom. The party was dedicated to celebrating Studio 54, the notoriously decadent 1970s nightclub.What. The. Hell. pic.twitter.com/ageeR2SDpc
— Alamo_on_the_rise (@AlamoOnTheRise) February 18, 2018
Cut the guy some slack - he needs some fresh air after a tough night at the Studio 54 disco party.
— Sylvia Ahern (@sylviaahern) February 20, 2018
VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ यूं मिलाया पत्नी से हाथ कि हो गए ट्रोल
कुछ लोगों ने ट्रंप दंपति की तुलना ओबामा से भी की. उन्होंने कहा कि यदि ट्रंप की जगह ओबामा होते तो वो कभी भी मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद किसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनने जैसी हरकत नहीं करते.