4 साल से मंगल ग्रह का चक्कर काट रहा है NASA का ये विमान, भेजी पहली सेल्फी
Advertisement
trendingNow1450371

4 साल से मंगल ग्रह का चक्कर काट रहा है NASA का ये विमान, भेजी पहली सेल्फी

नासा ने एक बयान में बताया कि कुल 21 तरह की सेल्फी ली गई है. मावेन मिशन को पृथ्वी से 18 नवंबर, 2013 को प्रक्षेपित किया गया था. यह मंगल ग्रह की कक्षा में 21 सितंबर 2014 को पहुंचा था. 

फोटो साभार : NASA.GOV

वॉशिंगटन : लाल ग्रह कहे जाने वाले मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए उसका चक्कर लगा रहे नासा के एक विमान 'मावेन' ने चार वर्ष पूरे होने पर अपनी एक सेल्फी पृथ्वी पर भेजी है. यह तस्वीर इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्टोग्राफ (आईयूवीएस) यंत्र की मदद से ली गई है. यह यंत्र मंगल ग्रह के ऊपरी वातावरण में पराबैंगनी उत्सर्जन की तस्वीरें खींचता है. 

fallback
नासा ने एक बयान में बताया कि कुल 21 तरह की सेल्फी ली गई है. 

21 तरह की सेल्फी ली गई है- नासा
नासा ने एक बयान में बताया कि कुल 21 तरह की सेल्फी ली गई है. मावेन मिशन को पृथ्वी से 18 नवंबर, 2013 को प्रक्षेपित किया गया था. यह मंगल ग्रह की कक्षा में 21 सितंबर 2014 को पहुंचा था. 

fallback
नासा ने दो वर्चुअल रियलिटी एप विकसित किए हैं. इसके जरिए यूजर खूबसूरत अंतरिक्ष में अलग-अलग जगह की सेल्‍फी ले पाएंगे. 

नासा ने विकसित किए नया ऐप
नासा ने कुछ वक्त पहले ही दो वर्चुअल रियलिटी एप विकसित किए. इसके जरिए यूजर खूबसूरत अंतरिक्ष में अलग-अलग जगह की सेल्‍फी ले पाएंगे. इस सेल्‍फी एप और एक्‍सोप्‍लेनेट एक्‍सकर्शंस वर्चुअल रियलिटी एप को नासा के स्पिट्जर स्‍पेस टेलिस्‍कोप के लॉन्‍च के 15 साल पूरे होने के अवसर पर जारी किया गया. 

मिल्‍की वे के साथ ले सकेंगे तस्‍वीरें
नासा ने कहा कि नए सेल्‍फी एप से ओरियन नेबुला या मिल्‍की वे गैलेक्‍सी के साथ सेल्‍फी ली जा सकती है. एप के जरिए उस जगह की जानकारी भी मिलती है. ये तस्‍वीरें स्पिट्जर से ली गई हैं. इसमें करीब 30 शानदार तस्‍वीरें हैं. नासा भविष्‍य में अपने अन्‍य मिशन से खींची गई तस्‍वीरों को सेल्‍फी एप से जोड़ेगा. एक्‍सोप्‍लेनेट एक्‍सकर्शंस वर्चुअल रियलिटी एप के जरिए यूजर TRAPPIST-1 प्‍लेनेटेरी सिस्‍टम की सैर करेंगे. इसमें उन्‍हें कैसे आगे बढ़ना है, इसकी जानकारी दी जाएगी.

Trending news