पाकिस्तान के एक गांव में खुलेआम बनते हैं खतरनाक हथियार देखें ये VIDEO
Advertisement
trendingNow1298490

पाकिस्तान के एक गांव में खुलेआम बनते हैं खतरनाक हथियार देखें ये VIDEO

पाकिस्तान की छवि यूं तो पूरे विश्व में एक ऐसे राष्ट्र की है जो खुद तो अशांत है ही पड़ोसी मुल्कों को भी अशांत बनाये रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ता है।

फोटो साभार-यूट्यूब ग्रैब

नई दिल्ली: पाकिस्तान की छवि यूं तो पूरे विश्व में एक ऐसे राष्ट्र की है जो खुद तो अशांत है ही पड़ोसी मुल्कों को भी अशांत बनाये रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ता है।

क्या आपको पता है पाकिस्तान में अवैध हथियारों का खासा बड़ा कारोबार है, ऐसी कोई गन नहीं, जो पाकिस्तान के दारा अदम खेल गांव में न मिलती हो। ये गांव खैबर पखतून्ख्वा सूबे में है।

दारा अदम खेल गांव में हथियार बनाने वाले इतने माहिर हैं कि वे एंटी-एयरक्राफ्ट से लेकर पेन गन तक बनाते हैं।

सूत्र बताते हैं कि हथियारों को बेचने वालों का कहना है कि वर्ल्ड में ऐसा कोई हथियार नहीं, जिसे हम न बना सकें कहा तो ये भी जाता है कि ये लोग उस हथियार को भी महज दस-पंद्रह दिनों में बना देंगे, जो इन्होंने कभी देखा भी नहीं होगा।

ये अलग बात है कि ये हथियार असली हथियारों की तरह ही चलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है और इन हथियारों में अगर कुछ भी गड़बड़ हुई तो उनके पुर्जे रिप्लेस नहीं किए जा सकते। खराब होने पर इन्हें फेंकना ही पड़ता है।

इन हथियारों की कीमत असली  हथियारों से बहुत कम होती है और इन्हें अक्सर अफगानिस्तान और आस-पास के इलाकों में बेचा जाता है।

देखें ये वीडियो--

साभार- यू ट्यूब

Trending news