पाकिस्तानी सेना ने पेशावर हमले का जवाब दिया, 57 आतंकवादी को मार गिराया
Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने पेशावर हमले का जवाब दिया, 57 आतंकवादी को मार गिराया

पेशावर के स्कूली छात्रों पर किए गए तालिबान के हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी की सेना ने 57 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। सेना ने यह हमला खबर के कबीलाई इलाकों में किया जहां पर आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने की खबरें थीं।

पाकिस्तानी सेना ने पेशावर हमले का जवाब दिया, 57 आतंकवादी को मार गिराया

इस्लामाबाद: पेशावर के स्कूली छात्रों पर किए गए तालिबान के हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी की सेना ने 57 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। सेना ने यह हमला खबर के कबीलाई इलाकों में किया जहां पर आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने की खबरें थीं।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने कल खबर के कबीलाई इलाकों में तिराह घाटी में तालिबान के छिपने के स्थलों पर 20 हवाई हमले करके 57 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह इलाका पेशावर के निकट है।

पेशावर के सैन्य विद्यालय में हमला करने वालों में शामिल आतंकियों के बारे में यह सूचना मिलने पर कि उनका प्रशिक्षण खबर के बारा क्षेत्र में हुआ था ,यह अभियान शुरू किया गया। विद्यालय पर हमले की घटना में 132 छात्रों समेत कुल 148 लोग मारे गए थे। सेना ने कहा है कि जारी अभियान खबर-1 की समीक्षा भी चल रही है।

पाकिस्तान ने कल आतंकवाद से लड़ने के लिए एक हफ्ते के भीतर एक ‘राष्ट्रीय योजना’ की बात की थी। पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि इस पूरे क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया कर दिया जाएगा।

Trending news