पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब, सेना के LoC पार करने के दावे को नकारा
Advertisement
trendingNow1360563

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब, सेना के LoC पार करने के दावे को नकारा

विदेश विभाग ने कहा, ‘‘भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पार कर कार्रवाई किए जाने के फर्जी दावे उनकी कोरी कल्पना हैं और यह नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द के लिए प्रतिकूल असर डालने वाले हैं.’’

पाकिस्तानी सैनिकों ने इस साल अब तक 820 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारतीय सेना की ओर से की गई ‘अकारण’ गोलीबारी को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए मंगलवार (26 दिसंबर) को भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को सम्मन किया और उन दावों को ‘सिरे से खारिज कर दिया’ कि भारतीय कमांडो ने नियंत्रण रेखा पार कर एक साहसी अभियान को अंजाम दिया. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय कार्रवाई का ‘पाकिस्तानी पक्ष ने माकूल जवाब दिया और उनकी बंदूकों को खामोश कर दिया.’ उसने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि भारतीय सेना के कमांडो जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर अंदर गए और एक पाकिस्तानी चौकी को तबाह कर दिया.

  1. पाकिस्तान ने भारतीय कमांडो ने नियंत्रण रेखा पार करने के दावों को नकारा.
  2. पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय कार्रवाई का ‘पाकिस्तानी पक्ष ने माकूल जवाब दिया.
  3. पाकिस्तान ने माना कि उसके तीन सैनिकों की मौत हुई है.

विदेश विभाग ने कहा, ‘‘भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पार कर कार्रवाई किए जाने के फर्जी दावे उनकी कोरी कल्पना हैं और यह नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द के लिए प्रतिकूल असर डालने वाले हैं.’’ बयान में कहा गया है कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को सम्मन किया और रखचिकरी सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से किए गए ‘संघर्ष विराम के कारण उल्लंघन की निंदा की.’

उसने कहा कि गोलीबारी को ‘सरकार से इतर तत्वों द्वारा आईईडी प्लांट करके कवर प्रदान किया गया’ और इससे तीन सैनिकों की मौत हो गई. फैसल ने ‘भारत से कहा कि 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करे, इस घटना और दूसरी घटनाओं की जांच करे और अपने सुरक्षा बलों को संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने का निर्देश दे.’ 

LoC पार कर सेना 300 मीटर तक अंदर घुसी, 3 पाकिस्तानी रेंजर्स को किया ढेर

भारतीय सेना के पांच कमांडो के एक दल ने सोमवार (25 दिसंबर) को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार करते हुए एक त्वरित एवं साहसिक ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया. रावलाकोट के रुख चाकरी सेक्टर में अंजाम दिए गए ‘टैक्टिकल स्ट्राइक’ (रणनीतिक हमला) ने पिछले साल के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) की यादें ताजा कर दीं. पाकिस्तानी सेना ने शनिवार (23 दिसंबर) को रजौरी के केरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें एक मेजर सहित चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. सेना के इस ऑपरेशन को उस घटना के बदले के तौर पर देखा जा रहा है.

सेना के सूत्रों ने बताया कि ‘घातक’ कमांडो का एक छोटा दल नियंत्रण रेखा पार कर करीब 200-300 मीटर अंदर तक गया और वहां एक पाकिस्तानी चौकी को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और एक जख्मी हो गया. पाकिस्तान में भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की उनकी पत्नी एवं मां से इस्लामाबाद में हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद इसे अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान सोमवार शाम करीब छह बजे शुरू हुआ और टीम 45 मिनट के अंदर ही अपने शिविर में आ गयी. टीम के किसी सदस्य को कोई चोटें नहीं आयी हैं.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news