पाकिस्तानी भारत के साथ दोस्ती को तैयार हैं: इमरान खान
Advertisement
trendingNow1304986

पाकिस्तानी भारत के साथ दोस्ती को तैयार हैं: इमरान खान

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शुक्रवार क रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शांति की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तानी दोस्ती के लिए तैयार हैं क्योंकि दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है।

पाकिस्तानी भारत के साथ दोस्ती को तैयार हैं: इमरान खान

लाहौर: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शुक्रवार क रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शांति की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तानी दोस्ती के लिए तैयार हैं क्योंकि दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है।

इमरान ने यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम शांति चाहते हैं। हम दोस्ती के लिए तैयार हैं यदि आप (मोदी) की इच्छा हो तो। मैं शांति की पेशकश करता हूं क्योंकि युद्ध समस्याओं का कोई हल नहीं है।’ पाक तहरीक ए इंसाफ प्रमुख ने कहा कि जब वह मोदी से भारत में मिले थे तो उनसे कहा था कि दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को लोगों का एक छोटा समूह पटरी से उतारना चाहता है। लेकिन जब उरी घटना हुई तो भारत ने बगैर जांच के पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया और मोदी ने पाकिस्तान को धमकी देनी शुरू कर दी।

इमरान ने मोदी से पानी रोकने और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी आक्रमण के लिए अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है।

इमरान ने चेतावनी दी कि भारत को अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा और यह भी कहा कि यदि इसने पाकिस्तान के साथ शांति के स्थान पर युद्ध को तरजीह दी तो मोदी का शाइनिंग इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नवाज का वक्त पूरा हो गया है। उन्हें जाना होगा। यह हमारा दुर्भाग्य है कि वह हमारे प्रधानमंत्री हैं।

Trending news