अमेरिका में 13 जनवरी 2016 को 3 लोगों ने पावरबॉल (Powerball) का 1.59 अरब डॉलर या 116.9 अरब रुपये का जैकपॉट जीता. ये अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी है. पावरबॉल (Powerball) की इस लॉटरी को लीजा और जॉन रॉबिनसन, डेविड कालश्मिट और मॉरीन स्मिथ व मार्विन एकोस्टा ने जीता था. इसमें हर शख्स को 327.8 मिलियन डॉलर का इनाम मिला था.(फोटो साभार: रॉयटर्स)
वहीं 23 अगस्त, 2017 को पावरबॉल (Powerball) जैकपॉट के सारे रिकॉर्ड टूट गए. दरअसल इस बार माविस ने अकेले 758.7 मिलियन डॉलर यानी 56 अरब 1 करोड़ रूपये की लॉटरी जीत ली. वैसे तो यह अब तक का दूसरा सबसे जैकपॉट था लेकिन सिंगल टिकट के लिए यह सबसे बड़ी लॉटरी थी. माविस ने पावरबॉल के 5 टिकट खरीदे थे, जिसके बाद उसके हाथ दुनिया का सबसे बड़ा जैकपॉट लगा.(फोटो साभार: रॉयटर्स)
यूरोप महाद्वीप के स्पेन में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिसमस (Christmas) लॉटरी का आयोजन होता है. इस लॉटरी का नाम एल गोर्डो है. ये लॉटरी टोटल इनाम के हिसाब से दुनियाभर में सबसे बड़ी लॉटरी है. हर साल इस क्रिसमस लॉटरी को 22 दिसंबर को आयोजित किया जाता है. इस साल भी 22 दिसंबर को स्पेन के ओपेरा हाउस में लॉटरी के ड्रॉ खोले गए. स्पेन में टेलीविजन पर भी इसका प्रसारण किया गया. क्रिसमस लॉटरी के जरिए कुल 1728 करोड़ रुपये यानी 2.43 बिलियन डॉलर के इनाम बांटे गए.(फोटो साभार: PTI)
नीदरलैंड्स की Staatsloterij लॉटरी दुनिया की सबसे पुरानी लॉटरी है, जो आज भी जारी है. यह लॉटरी 1726 में नीदरलैंड्स के द हेग में शुरू हुई थी. यह लॉटरी पिछली 3 सदी से जारी है. बता दें कि डच शब्द Lot से लॉटरी शब्द बना है. Lot का मतलब किस्मत होता है. हालांकि दुनिया में सबसे पहली लॉटरी साल 1449 में निकाली गई थी.(फोटो साभार: PTI)
यूरोप की सबसे बड़ी लॉटरी यूरोमिलियंस 12 जुलाई 2011 को निकाली गई थी. इसमें 161.7 मिलियन पाउंड यानी 16 अरब 12 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया. विजेता ने ये लॉटरी सिंगल टिकट से जीती थी, इसलिए इसे यूरोप की सबसे बड़ी लॉटरी कहा जाता है.(फोटो साभार: PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़